पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी अनुसार 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा. फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 120 छात्रों में 41 छात्रों को फेल कर दिए जाने से नाराज मेडिकल छात्रों ने अस्पताल के इमरजेंसी के गेट के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
छात्रों के हंगामे से चरमराई स्वास्थ व्यवस्था
परीक्षा फल से आक्रोशित मेडिकल छात्रों ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी सेवा को भी पूरी तरह ठप करा दिया है. जिस वजह से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं. इलाज कराने आ रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आक्रोशित मेडिकल छात्रों ने आर्यभट्ट विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराए जाने की मांग दोहराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की गड़बड़ी के कारण कई छात्रों का भविष्य खराब हो चुका है. छात्रों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चितकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बाधित करेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने की मुलाकात
इस अवसर पर आक्रोशित मेडिकल छात्रों का कहना था कि इस संबंध में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति से कई बार मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मेडिकल छात्रों से मिलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. बता दें कि एनएमसीएच में अक्सर मेडिकल छात्रों का बवाल होते रहता है. अक्सर छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते दिखते हैं.
यह भी पढ़ें -
Raghuvansh Prasad Singh: RJD के कद्दावर नेता को याद कर भावुक हुए लालू यादव, ट्वीट कर लिखी यह बात