पटना: बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' की हर तरह तारीफ हो रही है. बिहार समेत कई अन्य राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देख सकें. हालांकि, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने फिल्म का आतंकी कनेक्शन बताते हुए जांच की मांग की है.
मांझी ने ट्वीट कर कही थी ये बात
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ और डर का माहौल बना रहें हैं. ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं. “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए.
सीएम नीतीश के मंत्री ने दी नसीहत
अब पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है. नीतीश कैबिनेट (Nitish Kumar) के मंत्री आलोक रंजन (Alok Ranjan) ने मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. द कश्मीर फाइल्स देखने सिनेमा हॉल पहुंचे बिहार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस सच्चाई को देश के सामने दशकों बाद लाने का काम किया. मांझी के बयान से लोगों को काफी कष्ट हुआ होगा. उन्होंने जो कहा वो बिल्कुल गलत है. उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए.
समस्त देशवासियों को देखनी चाहिए फिल्म
मंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को पूरे देशवासियों को देखना चाहिए. इस सिनेमा में कश्मीरी पंडितों के दर्द को नजदीक से देखने और समझने का मौका मिलेगा. देश में हुए वोट बैंक की राजनीति से देश को कितना नुकसान हुआ है, खासकर के कश्मीरी हिन्दुओं को कितना कष्ट सहना पड़ा है, इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को समझ में आएगा.
यह भी पढ़ें -
Arrah News: बिहार के आरा में होली पर रंग खेलने को लेकर विवाद, महिला मुखिया को मारी गोली, हालत गंभीर