Bihar News: बिहार में दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी में कटौती के मसले पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षा विभाग की ओर से बीते बुधवार (23 अक्टूबर) को आदेश जारी करते हुए छठ पर्व में एक दिन (6 अक्टूबर, खरना के दिन) की छुट्टी और बढ़ा दी गई लेकिन अभी भी घमासान जारी है. एक दिन की छुट्टी बढ़ाए जाने पर शिक्षक संघ इसे मजाक बता रहा है. उनकी मांग है कि दिवाली से छठ तक यानी 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक छुट्टी रहे.


बीते बुधवार को शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से एक दिन छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है लेकिन शिक्षक में इसको लेकर खुशी नहीं है. बता दें कि अभी भी दीपावली की छुट्टी सिर्फ एक दिन (31 अक्टूबर) की ही है.  छठ 5 से 8 नवंबर तक है और इसको लेकर पहले छुट्टी 7 और 8 को दी गई थी. अब आदेश के बाद 6 अक्टूबर को भी छुट्टी रहेगी. 5 से छठ पूजा की शुरुआत है. ऐसे में नहाय-खाय के दिन स्कूल खुले रहेंगे. 9 नवंबर को पूर्व की तरह शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी. यानी शिक्षकों को सोमवार से स्कूल जाना होगा. 


'यह शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक'


टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने कहा कि दीपावली से छठ तक की छुट्टी दी जाए. हमारी मांग पहले भी यही थी, अब भी यही है. यह जो एक दिन की छुट्टी बढ़ाई गई है यह शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक है. छह तारीख को छुट्टी देने का निर्णय जो लिया गया है इससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. पांच नवंबर से छठ की शुरुआत हो रही है. उस दिन नहाय-खाय है. जो शिक्षक छठ करते हैं वो कैसे स्कूल आ पाएंगे?


बता दें पिछले साल नवंबर महीने में ही 2024 की अवकाश तालिका जारी की गई थी. उसमें स्पष्ट निर्देश था कि दीपावली की एक दिन की छुट्टी रहेगी. छठ की छुट्टी दो दिन रहेगी. अब त्योहार नजदीक आ रहा है तो विवाद भी बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि बढ़ते विवाद को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से एक दिन की छुट्टी बढ़ा दी गई है. हालांकि छुट्टी को लेकर सियासत भी जारी है. अब देखना होगा कि बढ़ते विवाद को देखते हुए शिक्षा विभाग फिर कोई आदेश निकालता है या नहीं.


यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections 2024: इमामगंज से दीपा मांझी तो बेलागंज से विश्वनाथ यादव ने भरा भर्चा, बहू के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री