Bima Bharti Met Pappu Yadav: बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है. इस उपचुनाव से पहले आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती (Bima Bharti) ने पूर्णिया से निर्दलीय जीतने वाले सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) से रविवार (30 जून) को मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है?


इसी साल (2024) हुए लोकसभा के चुनाव में पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकी थी. अब बीमा भारती ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मिलकर आशीर्वाद लिया है. लालू यादव ने बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से टिकट तो दिया लेकिन करारी हार हो गई. 2020 में रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती जेडीयू से चुनाव जीतीं थीं.


रुपौली में क्यों हो रहा चुनाव?


लोकसभा चुनाव में रुपौली से जेडीयू की विधायक बीमा भारती पार्टी से बागी हो गई थीं और उन्होंने आरजेडी का दामन थाम लिया था. वह इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार थीं. जेडीयू से अलग होने के बाद बीमा भारती ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था जिस कारण यह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. फिर से बीमा भारती उम्मीदवार हैं. बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से करारी शिकस्त मिली थी.


बीमा भारती के लिए चुनाव जीतना आसान नहीं


वैसे आरजेडी समर्थित प्रत्याशी बीमा भारती के लिए यह चुनाव आसान नहीं है. क्योंकि पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में बीमा भारती के बेटे और पति के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हो गया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ऐसे में बीमा भारती उपचुनाव में कमजोर हो सकती हैं.  


बता दें कि उपचुनाव में मैदान में जेडीयू से कलाधर मंडल हैं तो आरजेडी से बीमा भारती हैं. एक साल के ताज के लिए 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है. कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में कुछ ने वापस ले लिया. 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 13 जुलाई को मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें- Surya Kumar Yadav: 'ई ट्रॉफी ह हाथ में यादव जी', सूर्य कुमार के कैच पर खेसारी लाल ने दिया ये रिएक्शन