Rupauli By-Election 2024 Highlights: छिटपुट घटनाओं के साथ रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव खत्म, 57.25 प्रतिशत हुई वोटिंग

Rupauli By-Election: रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 10 Jul 2024 10:08 PM
Rupauli By-Election Live: छह बजे तक रुपौल में हुआ 57.25 फीसद मतदान

रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 57.25 फीसद वोटिंग हुई. अब 13 जुलाई को मतगणना होगी और फैसला आ जाएगा कि किसके सिर जीत का ताज सजने वाला है.

रुपौली विधानसभा उपचुनाव समाप्त, शाम पांच बजे तक 51 प्रतिशत वोटिंग

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में सुबह सात बजे चल रही वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई. 13 जुलाई को रिजल्ट आएगा. शाम पांच बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुए थे. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पूरा मतदान शांतिपूर्ण रहा. 

Rupauli By-Elections Live: रुपौली विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.14% मतदान

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर 5 बजे शाम तक 51.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी बूथों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. शाम छह बजे तक मतदान होगा. 


 

Rupauli By-Elections Live: रुपौली विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.14% मतदान

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर 5 बजे शाम तक 51.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी बूथों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. शाम छह बजे तक मतदान होगा. 


 

Rupauli By-Elections Live: रुपौली विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 43% मतदान

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर 3 बजे अपराह्न तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी बूथों पर वोटिंग शांतिपूर्ण जारी है. शाम छह बजे तक मतदान होगा. 

Rupauli By-Elections Live: 'प्रशासन बिका हुआ है', रुपौली में बीमा भारती का गंभीर आरोप

रुपौली से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए बीमा भारती ने लिखा है कि "बूथ पर प्रशासन कैसे परेशान कर रहा है मेरे बूथ एजेंट के साथ मारपीट की गई. प्रशासन बिका हुआ है रुपौली की जनता माफ नहीं केरेगी"

Rupauli By-Elections Live: रुपौली के बूथ संख्या 75 और 76 पर ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक

रुपौली के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भंगड़ा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 75 और 76 पर ग्रामीणोंऔर पुलिस के बीच हल्की नोकझोक हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मतदान करने से रोक रही है. 

Rupauli By-Elections Live: रुपौली विधानसभा सीट पर एक बजे तक 40% मतदान

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर एक बजे तक 40% मतदान हुआ है. छिटपुट घटनाओं के बाद वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 

Rupauli By-Elections Live: प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह बोले

रुपौली विधानसभा में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. तीन प्रत्याशियों की लड़ाई में यहां का मामला वोटिंग को लेकर काफी रोचक हो गया है. प्रत्याशी बीमा भारती और शंकर सिंह के समर्थकों का कहना है की प्रशासन वोटिंग में व्यवधान पैदा कर रहा है. इस कारण से प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

Rupauli By-Elections Live: रुपौली के गोरियर मतदान संख्या 235 पर हुआ हंगामा

रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में गोरियर पंचायत के बूथ संख्या 235 पर थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद लोग वहां विरोध में आ गए और धरने पर बैठ गए. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी सुनीता सिंह एवं शंकर सिंह ने धरने पर बैठने की धमकी दी. उसके बाद तुरंत पर्यवेक्षक अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए.

Rupauli By-Elections Live: बूथ संख्या 235 पर निर्दलीय प्रत्याशी का पक्षपात का आरोप

रुपौली विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 235 गोरियर में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह धरने पर बैठीं हैं. 

Rupauli By-Elections Live: 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान, बूथों पर लगी है लंबी कतार

पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 11 बजे तक 19% मतदान हुए हैं. सुबह 10 बजे तक 9.50% फीसदी वोटिंग हुई थी. पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. 

Rupauli By-Elections Live: जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने पूर्णिया में डाले वोट

जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने रूपौली विधानसभा उपचुनाव में पूर्णिया के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. रुपौली सीट से जेडीयू ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है, जो हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए थे. कलाधर प्रसाद मंडल का कहना है कि रुपौली की जनता नीतीश कुमार के विकास को देखते हुए उन्हें वोट करेगी. 





Rupauli By-Elections Live: रुपौली में बीमा भारती ने किया मतदान, जेडीयू के कलाधर प्रसाद से है मुकाबला

आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने रुपौली में अपने वोट डाले. यहां उनका मुकाबला जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल से हैं. बाीमा भारती ने अपनी जीत का बड़ा दावा किया है. 





Rupauli By-Elections Live: वोटर्स की प्रशासन से शिकायत, ' बूथ पर कोई व्यवस्था नहीं है'

रुपौली में वोट करने आए लोगों की प्रशासन से शिकायत है, वोटर्स का कहना है कि मौसम को देखते हुए भी कोई टेंट वगैरह का बंदोबस्त नहीं किया गया है. पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है. कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हमलोग विकास के लिए वोट करने आए हैं. तमाम बूथों पर लंबी लाइन लगी है. 

Rupauli By-Elections Live: रुपौली में 9 बजे तक छह प्रतिशत मतदान

रुपौली विधानसभा सीट पर 9 बजे तक छह प्रतिशत मतदान हुए हैं. वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.

Rupauli By-Elections Live: मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह

रुपौली उपचुनाव में मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही महिलाएं लाइन में लग कर अपने वोट डाल रही हैं. हालांकि मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर थोड़ी नाराजगी भी है. महिलाओं का कहना है कि स्थानीय मुद्दे और विकार के नाम पर ही हम प्रत्याशी को वोट करेंगे. 

Rupauli By-Election Live: बूथ नंबर 64 पर दिखी लोगों की भीड़

रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण जारी है. यह तस्वीर भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया बूथ नंबर 64 की है. यहीं वोट देने के लिए लोग लंबी कतार में लगे दिखे.


Rupauli By-Elections Live: रुपौली विधानसभा सीट 2020 का नतीजा देखें

2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू से इस सीट पर बीमा भारती की जीत हुई थी. बीमा भारती को 64 हजार 324 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर शंकर सिंह रहे थे. एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उन्हें 44 हजार 994 वोट मिले थे. इस बार शंकर सिंह निर्दलीय मैदान में हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. शंकर सिंह का पलड़ा 2020 के चुनाव से समझा जा सकता है. हालांकि इस बार क्या होगा वह रिजल्ट के बाद पता चलेगा.

Rupauli By-Election Live: रुपौली में क्या कहता है जातियों का समीकरण?

रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव आरजेडी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है. यह सीट जेडीयू की रही है. इस सीट को जातीय समीकरण के अनुसार देखें तो रुपौली में वैश्य, कुशवाहा, कोइरी, कुर्मी का वोट भी अहम माना जाता है. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती और जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों गंगोता जाति से आते हैं. सबसे ज्यादा इसी जाति के वोटर हैं.

Rupauli By-Election Live: शाम के छह बजे तक होनी है वोटिंग

रुपौली में एक लाख 51 हजार 925 महिला मतदाता, एक लाख 61 हजार 704 पुरुष और 16 ट्रांसजेंडर वोट डालेंगे. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है और शाम के छह बजे तक मतदान किया जाना है.

Rupauli By-Election Live: रुपौली में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

रुपौली में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है. लगभग बूथों पर अभी भीड़ कम है. धीरे-धीरे लोग पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा बूथों पर लोग पहुंचने शुरू हो जाएंगे.

Rupauli By-Election Live: सभी संवेदनशील बूथों पर फोर्स तैनात

उपचुनाव को लेकर कई लेयर में मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. विधानसभा क्षेत्र से सटे दूसरे जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. सभी संवेदनशील बूथों पर फोर्स तैनात हैं. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि हर बूथ पर जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Rupauli By-Election Live: ये मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 18 से अधिक आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 3943 है. इसमें 1717 महिलाएं और 2226 पुरुष मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Rupauli By-Election Live: वोटिंग के लिए एक पिंक बूथ तो एक मॉडल बूथ बना

रुपौली में हो रहे उपचुनाव में आज वोटिंग के लिए एक पिंक बूथ तो एक मॉडल बूथ बनाया गया है. रुपौली प्लस टू विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 219 को पिंक बूथ का लुक दिया गया है. मतदान केंद्र संख्या 215 मिडिल स्कूल बिरौली को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है.

Rupauli By-Election Live: मैदान में हैं ये 11 प्रत्याशी

  • जेडीयू से कलाधर प्रसाद मंडल

  • आरजेडी से बीमा भारती

  • निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह

  • राजपा से चंद्रदीप सिंह

  • भारतीय सार्थक पार्टी से राजीव कुमार

  • समाज पार्टी (क) से रवि रोशन आजाद

  • निर्दलीय लालू प्रसाद यादव

  • निर्दलीय अरविंद कुमार सिंह

  • निर्दलीय मो. शादाब आजम

  • निर्दलीय खगेश कुमार

  • निर्दलीय दीपक कुमार

बैकग्राउंड

Rupauli By-Election 2024: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर आज (10 जुलाई) उपचुनाव है. तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.13 लाख है. इसके लिए 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 291 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. वोटिंग के बाद मतों की गिनती शनिवार (13 जुलाई) को होगी. सुबह सात बजे से वोटिंग का समय है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


क्यों हो रहा रुपौली में उपचुनाव?


रुपौली सीट से विधायक बीमा भारती जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हरा दिया था. बीमा भारती आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर यह उपुनाव चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि पप्पू यादव ने इस उपचुनाव में बीमा भारती का समर्थन कर दिया है.


पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखकर कहा था, "विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं, इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है."


कलाधर प्रसाद मंडल और बीमा भारती में होगी टक्कर


दरअसल, जेडीयू ने रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कलाधर प्रसाद मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है जो हाल में दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रुपौली से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय हो गया है. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.


(इनपुट: पीटीआई भाषा से भी)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.