Rupauli By-election Result 2024 Highlights: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत, जानें कितने वोट से हारे जेडीयू के कलाधर मंडल, बीमा को मिले कितने वोट?
Rupauli Assembly By Election Result: लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मार ली. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और आरजेडी की बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा.
आखिरी और 12वें राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को कुल 67782 मत प्राप्त हुए और वो ये चुनाव जीत गए. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8204 मतों से हराया है. वहीं दूसरे नंबर पर जेडीयू के कलाधर मंडल को 59578 और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
11वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल से 6838 मतों से आगे चल रहें हैं. शंकर सिंह को 64100 वोट मिले जबकि कलाधर मंडल को 57262 वोट मिले हैं. वहीं भारती को 29213 वोट मिले हैं. नोटा पर 5408 वोट पड़े हैं.
10 वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल से 5069 मतों से आगे चल रहें हैं. शंकर सिंह (निर्दलीय) को 57903 वोट, कलाधर मंडल (जेडीयू) को 52834 वोट और बीमा भारती (आरजेडी) को 26766 वोट मिले हैं.
नवें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल से 4241 मतों से आगे चल रहें हैं. इस राउंड में निर्दलीय शंकर सिंह को 51315 वोट, जेडीयू के कलाधर मंडल को 47074 वोट और आरजेडी की बीमा भारती को 24403 वोट मिले हैं. नोटा पर 4404 वोट मिले हैं.
आठवें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल से 1763 मतों से आगे चल रहें हैं. इस राउंड में शंकर सिंह (निर्दलीय) को 44027 वोट कलाधर मंडल (जेडीयू) को 42264 और बीमा भारती (आरजेडी) को 22696 वोट मिले हैं. नोटा पर 3872 वोट पड़े हैं.
रुपौली उपचुनाव में 7वां राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 1036 वोट से आगे चल रहे हैं. कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर सिंह से 1036 मतों से पीछे हो गए हैं. कलाधर मंडल को 36101, शंकर सिंह को 37137, बीमा भारती को 20253 मत मिले हैं.
छठे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर सिंह से 501 मतों से आगे हैं. इस राउंड में कलाधर मंडल को 32209, शंकर सिंह निर्दलीय को 31705 और बीमा भारती को 16919 मत मिले हैं.
पांचवें राउंड में जेडीयू के कलाधर मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय शंकर सिंह से 1757 वोटों से आगे हैं. जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को 27202 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 25445 वोट मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती पांचवे राउंड में भी तीसरे नंबर हैं, उन्हें 14999 वोट मिले हैं.
रुपौली में मतगणना के दौरान चौथे राउंड में भी जेडीयू के कलाधर मंडल निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय शंकर सिंह से 5038 वोटों से आगे चल रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिग जारी है.
तीसरे राउंड में जदयू के कलाधर मंडल 4353 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर शकंर सिंह और तीसरे नंबर पर बीमा भारती हैं. मतगणना लगातार जारी है. सुरक्षाकर्मी तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
रूपौली में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में कलाधर मंडल को 12132 वोट मिले हैं, जबकि शंकर सिंह को 6573 और बीमा भारती को 6365 वोट मिले हैं. कलाधर मंडल 5559 वोटों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर हैं.
रूपौली उपचुनाव के पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल 2433 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह है और तीसरे नंबर पर बीमा भारती हैं. वोटों की गिनती लगातार जारी है.
बीते 10 जुलाई को रुपौली में हुए मतदान के दौरान तकरीबन 54.25 फीसदी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. आज मतगणना है. थोड़ी ही देर में रूझानों का दौर शुरू हो जाएगा.
सुबह 8 बजे से पूर्णिया कालेज में मतों की गिनती शुरू हो गई है. इस चुनाव में आरजेडी और जेडीयू की साख दांव पर लगी है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी मैदान में मौजूद हैं. इनके रहने से आज का चुनाव परिणाम भी दिलचस्प होगा. काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. काउंटिंग के लिए कुल 28 टेबल बनाए गए हैं. दो हॉल में वोटों की गिनती होगी. जहां मतगणना के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं.
रूपौली में मतगणना को लेकर पूर्णिया कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग के मद्देनजर 70 मजिस्ट्रेट और 400 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. मतगणना केंद्र तक जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह ड्रॉप गेट भी बनाया गया है. डीएम और एसपी ने भी तमाम गतिविधियों पर नजर रखी है.
लोकसभा चुनाव में बीमा भारती के खिलाफ खड़े होने वाले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव में बीमा भारती का समर्थन किया है. मतगणना से पहले उन्होेंने बीमा भारती की जीत का दावा भी किया है वहीं चुनाव में अपने समर्थकों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा के साथ में महागठबंधन का कोई भी प्रत्याशी होगा, उसका पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ता समर्थन करेंगे.
बैकग्राउंड
Rupauli Bypolls Result 2024: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शनिवार (13 जुलाई) को आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. ईवीएम में बंद आज 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. यहां आरजेडी की बीमा भारती, जेडीयू से कलाधर मंडल और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह पर सबकी नजर टिकी है. काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना केंद्र पर धारा 144 लगाई गई है.
काउंटिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में किसी सीट पर होने वाला ये पहला चुनाव परिणाम है, जिसमें आरजेडी और जेडीयू की साख दांव पर लगी है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी मैदान में मौजूद हैं. इनके रहने से आज का चुनाव परिणाम भी दिलचस्प होगा. काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 8 बजे से पूर्णिया कालेज में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग के लिए कुल 28 टेबल बनाए गए हैं. दो हॉल में वोटों की गिनती होगी. जहां मतगणना के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं.
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि रुपौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली मतगणना के दौरान कमरे में निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल के अलावा 28 टेबुल की व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर एक काउंटिंग पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्बर रहेंगे.
काउंटिंग रूम में मोबाइल लेकर जाना वर्जित
हर मतगणना कक्ष में दो माइक्रो ऑब्जर्बर होंगे. इनका काम राउण्डवार डाटा इन्ट्री का पर्यवेक्षण करना होगा. पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारी के अलावा किसी और का प्रवेश व्रजित होगा. उम्मीदवार और उनके निर्वाचन अभिकर्ता सभी मतगणना टेबल पर रह सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा किसी को भी काउंटिंग रूम में मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं है.
बता दें कि 10 जुलाई को रूपौली में वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, 52.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, 2020 के चुनाव में 61.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान भी बिहार की पूर्णिया सीट काफी चर्चा में रही थी, जहां से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की थी. अब पूर्णिया के ही रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए मतदान का परिणाम आने वाला है. ये सीट बीमा भारती के जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने और पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. अब इसी सीट पर चुनाव के बाद आज परिणाम आने के दिन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -