बिहार में विधायक को मारने की साजिश? आवास के बाहर लगे नेम प्लेट बोर्ड को तोड़ा, शंकर सिंह ने मांगी CM से सुरक्षा
Patna News: निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमेशा विवादों में रहते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से गोपाल मंडल को निष्कासित करने की मांग की है.

Bihar News: पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह (MLA Shankar Singh) के पटना स्थित सरकारी आवास के बाहर लगे नेम प्लेट बोर्ड को गुरुवार (27 फरवरी) की रात को किसी ने तोड़ दिया. विधायक ने इसका सीधा-सीधा आरोप अपने विपक्षी प्रतिद्वंदियों पर लगाया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें आशंका है कि बीमा भारती (Bima Bharti) और गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने इस तरह का कारनामा किया है. शंकर सिंह ने कहा कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है.
निर्दलीय विधायक ने कहा कि जिस दिन नेम प्लेट बोर्ड लगाया जा रहा था उस दिन गोपाल मंडल बीमा भारती के घर गए थे. बोर्ड लगाने वाले से गोपालपुर विधायक ने पूछताछ की थी. शंकर सिंह ने कहा है कि जब हम बाहर निकले हुए थे तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं. अगर आमने-सामने लड़े तो औकात दिखा देंगे.
'यह सब विधायक लायक नहीं है'
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर हमला बोलते हुए निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा, "ये लोग कुकुरमुत्ता है. सत्ता में है लेकिन यह सब विधायक लायक नहीं है. गोपाल मंडल तो हमेशा विवादों में रहते हैं. जातिवाद करते हैं. कई बार जातिसूचक गालियां भी देते हैं." उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से गोपाल मंडल को पार्टी से निष्कासित करने का आग्रह किया.
विधायक शंकर सिंह ने गोपाल मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कई बार सरकारी अधिकारियों, अफसरों के साथ मारपीट कर चुके हैं. डॉक्टर के साथ मारपीट की है, ट्रेन में नंगे घूमते की घटना आई है, इन सब को देखते हुए तो मुख्यमंत्री उन्हें तुरंत निष्कासित करें.
'मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात'
गोपाल मंडल से क्यों विवाद है इस पर शंकर सिंह ने कहा कि बीमा भारती और गोपाल मंडल दोनों रिश्तेदार हैं. बीमा भारती के कारण गोपाल मंडल हम पर अदावत करता है. उन्होंने कहा बताया है कि शुक्रवार (28 फरवरी) को हम थाने में लिखित आवेदन देंगे. मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे कि हमारे आवास पर हमला किया गया है. उन्होंने सीएम से सुरक्षा मांगी है.
बता दें कि रुपौली विधानसभा से पूर्व में विधायक रहीं बीमा भारती जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुई थीं. उन्होंने पूर्णिया से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गई थीं. इसके बाद रुपौली सीट से बीमा भारती ने उपचुनाव लड़ा, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज की थी. शंकर सिंह इलाके में बाहुबली के रूप में जाने जाते हैं. वे पहले भी विधायक रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री', तेजस्वी यादव बोले- 'बीजेपी JDU को खा जाएगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

