पटना: बिहार के रूपेश सिंह मर्डर केस को लेकर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में हैं. प्रशासन की विफलता के साथ ही विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी है. पत्रकारों पर फूटे नीतीश के गुस्से को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गुस्सा करने पर अगर अपराध कम हो जाता है तो आप गुस्सा करें. सच्चाई तो यही है कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है.


नई सरकार बनने के बाद बिहार में लगातार अपराध बढ़ने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश को सबसे ज्यादा प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर को देना चाहिए. क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं होने के कारण किसी की जान चली जाती है. बिहार में ऐसी स्थिति ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश को बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लालू राज से तुलना नहीं करनी चाहिए. बिहार में कैसे लॉ एंड ऑर्डर ठीक हो इस बात पर ध्यान देना चाहिए.


वहीं सीएम नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूपेश की हत्या क्यों हुई, ये अभी पता नहीं चला. हम सरकार के पार्ट हैं. हमारा काम है पूरे मामले पर उद्भेदन करना और दोषी को पकड़ना. उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस अच्छी तरह से जांच कर रही है और उसे जल्द कामयाबी मिलेगी.


विपक्ष का प्रश्न उठाना स्वाभाविक है- गिरिराज सिंह


लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष की ओर से किए जा रहे सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह स्वाभाविक प्रश्न उठाना है. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की पुलिस रूपेश हत्याकांड में हत्यारों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो जाएगी. इसके साथ ही लोगों के मन मे जो आशंका है वह दूर हो जाएगी. अंत में उन्होंने कहा कि लोगों को यह विश्वास दिलाया जाएगा कि हम सक्षम हैं.


आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर को बीते मंगलवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर उस वक्त गोलियों से भून दिया गया जब वे एयरपोर्ट से अपने घर पहुंचे थे. इस वारदात को लेकर पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई है और जनता नीतीश सरकार से बेहद नाराज है.


यह भी पढ़ें-


बिहार में सफाई कर्मचारी को लगेगा कोरोना का पहला टीका, वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी