(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूपेश हत्याकांड: पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- असली अपराधी अभी भी हैं पर्दे के पीछे
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार खुद कहते हैं कि वो किसी को ना फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं. फिर इस केस में वो किसे और क्यों बचा रहे हैं.
पटना: रूपेश हत्याकांड में पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के बाद इस मुद्दे पर सियासत जारी है. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रूपेश हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की तो अब जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
पप्पू यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि रूपेश हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा किया गया खुलासा किसी साउथ इंडियन फिल्म की पटकथा से भी बत्तर है. दरअसल उनका कहना है कि यह केवल रोडरेज का मामला नहीं है.
पूर्व सांसद ने गिरफ्तार आरोपी को लेकर कहा कि रितूराज ने हत्या नहीं की है. अगर की है तो वो एक बड़ा अपराधी है. उन्होंने कहा कि इस केस में बड़े लोगों को बचाया जा रहा है. पुलिस ये बताए की पर्दे के पीछे कौन है. हालांकि पप्पू यादव का मानना है कि रोडरेज की घटना डराने के लिए होती है, मारने के लिए नहीं.
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर भी इस मामले को लेकर हमला किया है. पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार खुद कहते हैं कि वो किसी को ना फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं. फिर इस केस में वो किसे और क्यों बचा रहे हैं. इसका भी खुलासा होना चाहिए.
आपको बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी रूपेश हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि पुलिस इस मामले में बली का बकरा ढूंढ़ रही थी जो उन्हें कहीं से मिल गया है.
यह भी पढ़ें: