(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूपेश सिंह की पत्नी और बच्चे CM नीतीश से करेंगे मुलाकात, CBI जांच की कर सकते हैं मांग
रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस ने जो थ्योरी दी थी, उसपर रूपेश के परिवार वालों ने विश्वास करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में सीएम नीतीश से मुलाकात करने पहुंची नीतू सिंह मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर सकती हैं.
पटना: बिहार में चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद जारी विवादों के बीच आज इंडिगों एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की पत्नी नीतू सिंह और उनके बच्चे सीएम नीतीश से मुलाकात करेंगे. मिली जानकारी अनुसार वे आज शाम चार बजे सीएम नीतीश से मुलाकात करेंगे. वहीं, वे इस दौरान मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी कर सकते हैं.
परिजनों ने पुलिस पर जताया था अविश्वास
दरअसल, रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस ने जो थ्योरी दी थी, उसपर रूपेश के परिवार वालों ने विश्वास करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पटना पुलिस के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने छपरा जा कर परिजन से मुलाक़त की थी. लेकिन एसएसपी और परिजन की इस मुलाक़त के बाद भी रूपेश की पत्नी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात की थी.
विपक्ष ने लगाया था आरोप
बता दें कि रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के बाद विपक्ष ने इस पूरे मामले में किसी बड़े चेहरे को बचाने की आशंका जाहिर की थी. खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर अपने चहेते अधिकारी और नेता को बचाने का आरोप लगाया था.
चिराग ने की थी सीबीआई जांच की मांग
वहीं, रूपेश हत्याकांड को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पहले ही सीएम नीतीश कुमार से हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग चुके हैं. वहीं बेजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने भी कहा था कि ये बेहद संवेदनशील मामला है, इसकी जांच होना चाहिए.
यह भी पढ़ें -
बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के दौरान मचा हंगामा, जानें- क्या है वजह? मोतिहारी ऑडियो वायरल मामले में बोले तेजस्वी- CM नीतीश बन गए हैं नाकामयाबियों के सिकंदर