पटना: बिहार की राजधानी पटना में हुई रूपेश सिंह की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौतरफा दबाव झेल रहे हैं. विपक्ष उनपर कानून व्यवस्था को लेकर लगातार निशाना साध रहा है. इसी बीच रूपेश की पत्नी नीतू ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सीएम से कड़े सवाल पूछे हैं.


नीतू ने पूछा कि आश्वासन के लिए सब आए लेकिन नीतीश कुमार अबतक क्यों नहीं आए? उन्होंने कहा कि आरोपी कब पकड़े जाएंगे और कब इंसाफ़ मिलेगा. बच्चों के देखभाल की ज़िम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. नीतू ने कहा कि उनके पति के कातिल पकड़े जाएं इसके जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ रूपेश सिंह की बेटी ने कहा कि बिहार अब डेंजर हो चुका है.


तीन दिन बाद भी बिहार पुलिस के हाथ खाली


बता दें कि मंगलवार शाम को पटना में इंडिगो के फ्लाइट मैनेजर रूपेश सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे. हत्या कांड का आज तीसरा दिन है. बावजूद इसके बिहार पुलिस के हाथ खाली हैं. जनता में इसे लेकर गुस्सा बढ़ रहा है. पटना में पिछले दो दिनों से लगातार अलग-अलग संगठनों की ओर से अपराध और नीतीश शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


रूपेश हत्याकांड: नीतीश कुमार ने लगाई डीजीपी की क्लास, कहा- फोन उठाने के लिए आदमी रखें