छपरा: बिहार में चर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद फिर एक बार मामले के सुर्खियों में आने की वजह रूपेश सिंह की पत्नी नीतू सिंह है, जिन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर पत्र लिखा है. नीतू सिंह ने आज सुबह सीएम नीतीश को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ये कहा कि मामले की जांच अविलंब सीबीआई को सौंपी जाए, उन्हें बिहार पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है.


नीतू सिंह की मानें तो उन्हें और परिवार के लोगों को बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि मामले में अब तक उन्होंने कोई खास सफलता हासिल नहीं की है. ऐसे में उन्हें न्याय की आखिरी उम्मीद सीबीआई से ही है. सीबीआई ही हत्याकांड की जांच को सही दिशा में ले जा सकती है.


इस संबंध में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह के भाई दिनेश सिंह ने बताया कि हमें बिहार पुलिस के जांच पर भरोसा नहीं है इसलिए हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. हमने सीधे तौर पर कहा है कि इस पूरे घटना की सीबीआई से जांच कराई जाए क्योंकि बिहार पुलिस की जांच में अब तक कुछ नहीं सामने नहीं आया है.


उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अब तक किसी भी कातिल को नहीं पकड़ पाई है, इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. परिजनों का कहना है कि बिहार पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन उस जांच का परिणाम कुछ नहीं है. रूपेश को अब तक इंसाफ नहीं मिला है. सीबीआई से हमें पूरी उम्मीद है और सीबीआई ही रूपेश सिंह को इंसाफ दिला सकती है.


यह भी पढ़ें -


मुकेश सहनी के बचाव में आए CM नीतीश कुमार, कहा- गलती स्वीकार की है, अब माफ भी कर दीजिए



कौन है अनन्या जिसने रोकी CM नीतीश कुमार की राह? सबके सामने कर दी ये मांग