छपरा: बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लेकिन पुलिस के खुलासे से रूपेश के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. रूपेश सिंह की पत्नी का कहना है कि मुझे पुलिस की बातों पर भरोसा नहीं है. मुझे न्याय चाहिए. पुलिस इस पूरे घटना को दूसरे एंगल में घुमाने की कोशिश कर रही है. रोडरेज में हत्या नहीं हो सकती है.
एसपी से की सही दिशा में जांच करने की अपील
रूपेश सिंह की पत्नी नीतू सिंह ने कहा कि कहीं ना कहीं हत्या के पीछे कोई और बात है. छोटी सी बात के लिए किसी की हत्या नहीं हो सकती है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए कि आखिर घटना के पीछे कौन लोग हैं. उन्होंने कहा कि मैं पटना एसपी से मांग करती हूं कि मामले की सही दिशा में जांच हो ताकि सही अपराधी पकड़े जाए.
बता दें कि रूपेश के भाई दिनेश सिंह ने बुधवार को एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था कि अगर रूपेश के सही हत्यारे को पुलिस नहीं पकड़ती है, तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन होगा. हम सभी न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर फिर भी इंसाफ नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
केवल सड़क विवाद में नहीं हो सकती हत्या
दिनेश सिंह ने कहा था कि इस मामले में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. केवल सड़क के विवाद में किसी की हत्या नहीं हो सकती है. हत्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए गलत और निराधार दावे कर रही है.
पुलिस झाड़ रही है अपना पल्ला
उन्होंने कहा था कि इस पूरी घटना को पुलिस ने जिस तरह रोडरेज की घटना बता दिया, बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया और जिस तरह से पुलिस सभी बातें कह रही है, वो हम मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस केवल अपना पल्ला झाड़ रही है. लेकिन इस पूरे मामले में हमें इंसाफ चाहिए. इंसाफ के लिए अगर मुझे अपनी जान तक को देनी पड़े तो मैं दूंगा. लेकिन हम लड़ते रहेंगे.
रूपेश को दिलवा कर रहेंगे इंसाफ
रूपेश सिंह के भाई दिनेश सिंह ने कहा था कि पुलिस ने जो सबूत दिया है, वह बिल्कुल बेतुका और बेबुनियाद है. इस पूरे मामले में पुलिस किसी को भी मोहरा बनाकर मामले को खत्म कर देना चाहती है. लेकिन हम लोग तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक रूपेश को इंसाफ नहीं दिलवा देते.
यह भी पढ़ें -
विपक्ष के नेताओं ने किया राजभवन मार्च, रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन
तेजस्वी ने पुलिस जांच पर उठाया सवाल तो भड़के जीतन राम मांझी, कहा- नौंवी फेल...