यूक्रेन से बिहारियों का दर्द: किसी ने कहा- इंडियन एंबेसी नहीं उठाता तो किसी ने भेजा VIDEO, पढ़ें क्या कह रहे समस्तीपुर और कटिहार के छात्र
Russia Ukraine News: पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई जा रही है. छात्रों फोन कर घर पर समस्या बता रहे हैं. वहां के हालात का वीडियो बनाकर भी भेज रहे हैं.
कटिहार/समस्तीपुर: रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बीच बिहार के कई छात्र वहां अभी भी फंसे हैं. कोई फोन से अपने परिजनों को पल-पल की जानकारी दे रहा है तो कोई घर आने की गुहार लगा रहा है. समस्तीपुर के रहने वाले एक छात्र ने तो यहां तक कह दिया कि यूक्रेन में इंडियन एंबेसी में कोई फोन उठाने वाला तक नहीं है क्योंकि कई बार कॉल करने के बाद भी किसी का रिस्पांस नहीं आ रहा है. वहीं कटिहार के रहने वाले अंकित की मां ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि वहां फंसे उनके बेटे को किसी तरह भारत लाया जाए.
बिहार के कटिहार में के रहने वाले अंकित ने जब यूक्रेन से तस्वीर भेजी तो उसकी मां के आंसू छलक पड़े. अंकित ने यूक्रेन का वीडियो बनाकर भी भेजा है और बताया है कि वहां अभी कैसी स्थिति है. अंकित ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय यहं से निकलना चाहते थे पर फ्लाइट के टिकट के दाम में इतनी बढ़ोतरी हो गई है कि हम मुश्किल में फंस गए हैं.
अंकित कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है. मां ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा यूक्रेन में चिकित्सक की पढ़ाई करने के लिए गया है. वहां की स्थिति को लेकर फोन पर बातचीत हो रही है. उसने बताया कि वहां युद्ध शुरू हो गया. घर आने के रास्ते बंद हो गए हैं. अंकित की मां ने रो-रोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगाई है.
समस्तीपुर के छात्र ने कहा- यहां डर का माहौल
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत शिवनगर मालीनगर निवासी रामनरेश साहके पुत्र राकेश कुमार भी युक्रेन में फंसे हैं. 25 फरवरी को उनकी फ्लाइट थी लेकिन युद्ध जारी होने के बाद सभी फ्लाइट रद्द कर दिए गए हैं. समस्तीपुर के सौरभ कुमार यूक्रेन के विनित्सिया नेशनल मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की आज फ्लाइट थी वह कैंसल कर दी गई है. वे अभी उस ट्रेन में बैठे हैं जिसे कीव स्टेशन से 15 किलोमीटर पहले ही रोक लिया गया है. यहां डर का माहौल है.
छात्र ने नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि हम बिहार से हैं और सीएम नीतीश कुमार से भी गुहार लगाते हैं कि हमें यहां बुलाया जाए. उसने यह भी कहा कि एंबेसी का फोन लगातार बिजी जा रहा है, जैसे-तैसे लग भी रहा है तो वह फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं, इसलिए छात्र काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, नप गए 16 जिलों के 19 अमीन, पढ़ें क्या है पूरा मामला