पटना: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ओर से किसानों के विरोध प्रदर्शन पर ट्वीट करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी शुक्रवार को सचिन के बारे में एक बेतुका बयान देकर विवादों में उलझ गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा, "उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया है, लेकिन वे विज्ञापन करते रहते हैं. वह एक मॉडल हैं. यह भारत रत्न का अपमान है कि सचिन तेंदुलकर जैसे लोगों को इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है."


"आज लोगों ने ट्विटर के माध्यम से राजनीति शुरू कर दी है. मैं बताना चाहूंगा कि गांवों में रहने वाले किसानों को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट या सोशल मीडिया के अन्य रूपों के बारे में जानकारी तक नहीं है."


सचिन ने ट्वीट किया था, "भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं. आइए एक देश के तौर पर हम एकजुट रहें." जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, "सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में असाधारण योगदान के कारण भारत रत्न मिला है. जहां तक विज्ञापन की बात है, आरजेडी भी अपनी पार्टी का विज्ञापन करती रहती है और इसके पोस्टर बॉय लालू प्रसाद यादव हैं, जोकि एक घोटाले में दोषी हैं."


नीरज कुमार ने कहा, "हम उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेते हैं लेकिन इस बार उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान और संप्रभुता पर हमला किया है." उन्होंने कहा, "देश ही नहीं बल्कि विश्व में भी अरबों लोग उन्हें एक लीजेंड के रूप में जानते हैं और तिवारी ने जिस तरह से भारत रत्न पर सवालिया निशान लगाया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह देश का अपमान है और उन्होंने आरजेडी की वास्तविक विचारधारा को प्रस्तुत किया है."


यह भी पढ़ें-


बिहार: JDU नेता ने केंद्र सरकार से की ये खास मांग, पूरी नहीं होने पर निकालेंगे पद यात्रा

बिहार: आर्मी जवानों के सामान की आड़ में लाई जा रही थी 345 कार्टून शराब, पुलिस ने किया जब्त