पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर शोक की लहर है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सदानंद सिंह के निधन से हमसब दुखी हैं. वह एक लोकप्रिय नेता रहे हैं. विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं. कोई किसी भी दल का हो लेकिन सबके मन में उनके जाने को लेकर दुख है.


नीतीश कुमार ने कहा कि सदानंद सिंह विधानसभा में नौ बार सदस्य रहे हैं. उनकी ज्यादा उम्र भी नहीं थी लेकिन कुछ बीमारी की वजह से ऐसा हुआ है. वह जब बीमार थे तो उनके बेटे से भी बात हुई थी. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके प्रति आदर का भाव है.


लीवर संबंधित बीमारी से पीड़ित थे सदानंद सिंह


बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह काफी दिनों से लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे. अभी उनका इलाज पटना के सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली है. 


उनके निधन पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी शोक जताया है. तेजस्वी ने कहा कि सदानंद सिंह के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.


वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी शोक जताया. मंत्री संतोष मांझी ने भी कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान परिजनों को शक्ति प्रदान करे. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि सदानंद सिंह की हमेशा कमी खलेगी. इसके अलावा केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, जेडीयू नेता नीरज कुमार, रंजीत रंजन, उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर शोक जताया. 


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: पटना में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज, बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 54


बिहारः युवक को बच्ची ने चोर कह दिया तो 6 साल की मासूम की हत्या कर दी, घर में ही मिट्टी खोदकर दफनाया