पटना: आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली ऐम्स में निधन हो गया. रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना की चपेट में आने के बाद लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली ऐम्स में इलाजरत थे. फेफड़े में संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन रविवार के 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि बिहार की राजनीति में अगड़ी जाती के वे एक दिग्गज नेता थे.


रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से बिहार की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. उनके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इमोशनल ट्वीट कर कहा कि प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ, दुःखी हूँ, बहुत याद आएँगे.


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ. आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत और गरीब की आवाज बने रहे. आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी.


बता दें कि लंबे समय के विवाद के बाद आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने हाथों से पत्र लिखकर लालू यादव को दी थी, जिसके जवाब में लालू यादव ने उन्हें कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं. यह बात समझ लीजिए. अभी पहले आप स्वस्थ्य हो जाइए फिर बैठकर बात होगी.