पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीते गुरुवार को दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में अपनी बचपन की दोस्त से शादी कर ली. इस मौके पर उनका पूरा परिवार दिल्ली में जुटा था. इस शादी में गिने-चुने ही मेहमान और रिश्तेदार बुलाए गए थे. वहीं शादी संपन्न होने के बाद अब कुछ रिश्तेदारों की नाराजगी भी सामने आने लगी है. दूसरे धर्म में तेजस्वी की शादी को लेकर उनके मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हैं. साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है.  


साधु यादव ने एबीपी न्यूज से कहा कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- PM मोदी ने जो कर दिया वो किसी सरकार ने नहीं किया, पढ़ें किसानों को लेकर क्या कहा


तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़े दें


साधु यादव ने कहा कि यादव समाज अपने लालू यादव और उनके परिवार को नेता मानता था, लेकिन तेजस्वी ने यादव के सपने को चकनाचूर कर दिया. अब तेजस्वी मुख्यमंत्री का सपना छोड़ दें. क्योंकि वह अब यादव नहीं क्रिश्चियन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपनी बेटियों की शादी यादव से की. कुल खानदान को हमेशा ध्यान में रखा तो फिर तेजस्वी यादव में इतनी बड़ी गलती कैसे की. साधु यादव ने जगदानंद सिंह पर भी हमला बोला. कहा कि जगदानंद सिंह ही परिवार को खत्म करने वाला है. राष्ट्रीय जनता दल को हम लोगों ने सींचा है. अगर यह लोग बर्बाद करेंगे तो हम उसमें ताला लगा देंगे.



यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना साहिब स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, 14 दिनों में इस तरह की तीन घटनाओं से हड़कंप