Sanatana Dharma Row: 'सनातन धर्म कोई कपूर की पुड़िया नहीं है जो..., 'इंडिया' पर जमकर बरसीं साध्वी निरंजन ज्योति
Sadhvi Niranjan Jyoti: मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची हुई थी. इस दौरान सनातन धर्म के मुद्दे पर उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
मुजफ्फरपुर: जिले में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची भारत सरकार की खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग राज्य विभाग की मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने इंडिया गठबंधन (India Alliance) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग जानबूझकर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. सनातन धर्म यह कोई कपूर की पुड़िया नहीं है जो कोई उड़ा दे. संतानत धर्म पर टिप्पणी करने वाले और बोलने वाले खुद उड़ गए हैं. यह पहले से प्रमाणित है. सनातन धर्म को मिटाने जो आया वो खुद मिट गया. पीएम मोदी के कार्य और दुनिया भर में बढ़ता हुआ कद को लेकर ये लोग डरे हुए हैं.
'नीतीश बाबू यह मिथिला की धरती है'
सीएम नीतीश कुमार और बिहार के शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि शिक्षा मंत्री के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ जो बयान दिया गया है वह गलत है. नीतीश बाबू यह मिथिला की धरती है जनता को जवाब देना होगा. ऐसे में नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. सनातन धर्म पर टिप्पणी और बयान करने वाले मिट गए. इंडिया गठबंधन के लोग ऐसी ही मानसिकता को लेकर चल रहे हैं.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन पीएम मोदी के कामों से जीत नहीं सकते हैं तो सनातन धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं. वहीं, पटना में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग बयान दे रहे हैं उस से ऐसा लगता है कि मुंबई की बैठक के बाद इन लोगों ने एक लक्ष्य ही बना लिया है कि सनातन धर्म पर चोट किया जाए. पहले ये पीएम मोदी का विरोध करते थे फिर देश का विरोध करने लगे और अब सनातन धर्म का विरोध करने के लग गए हैं. अपने सभ्यता संस्कृति पर ही हमला कर रहे हैं. पता नहीं ऐसा विरोध करके वह क्या जताना चाहते हैं?