Sahara News: गुरुवार को पटना हाई कोर्ट से सुब्रत राय को मिली फटकार के बाद शुक्रवार को उनके कोर्ट में हाजिर होने की उम्मीद थी. इसी को लेकर कई जमाकर्ता हाई कोर्ट पहुंचे थे. सालों से फंसे पैसे को लेकर कुछ जमाकर्ता सुब्रत राय सहारा से सीधे तौर पर जवाब तलब भी करना चाहते थे, मगर सहारा समूह के प्रमुख शुक्रवार को भी कोर्ट नहीं पहुंचे, जिसके बाद पटना हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.
पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले अफताब ने भारी मन से बताया कि पिछले 17 साल से सहारा के लिए काम करते हैं. करीब पांच से छह सौ लोगों का पैसा सहारा में जमा करवाएं हैं, जो करीब सात से आठ करोड़ रुपये हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से कंपनी पैसे लौटाने का टाइम देकर हम लोगों को टहला रही है. आज सुब्रत राय सहारा पटना हाई कोर्ट आने वाले थे. इसी सूचना पर हम बहुत उम्मीद से यहां आए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहारः गोपालगंज में RJD नेता को गोलियों से भूना, देर रात दिया घटना को अंजाम, निजी तौर पर भी जानते थे तेजस्वी यादव
सुब्रत राय से मिलने कोर्ट पहुंचे थे लोग
निवेशकों का पासबुक दिखाते हुए अफताब ने कहा कि हमलोग सुब्रत राय सहारा को घेर कर पूछना चाहते हैं कि ये जो इतना सारा पासबुक जमा है, इसका पैसा कब दीजिएगा? लोगों को पैसा नहीं लौटाने के कारण मेरा घर से निकलना दूभर हो गया है. फुलवारी शरीफ की ही सहारा जमाकर्ता शकीला परवीन भी पटना हाई कोर्ट पहुंची थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला कोर्ट और अब हाई कोर्ट सब जगह जा चुकी हूं. मेरा पैसा अब चाहिए.
एक-एक रुपये जोड़कर सहारा में किया था जमा
शकीला परवीन ने बताया कि मेरी बेटी की शादी की उम्र निकल रही है. हम गरीब आदमी हैं, मजदूर कर एक-एक रुपये जोड़कर सहारा में जमा किए थे. मेरा सूद लगाकर पांच लाख रुपये है. अब सहारा वाले जहां से भी हो मेरा पैसा दें. शकीला ने कहा कि सुब्रत राय जहां से भी हो हमारा पैसा लौटा दें.