Saharsa News: सिगरेट मांगी, नहीं दी तो 20 रुपये मांगे, इनकार करने पर मार दी गोली, जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती
Bihar News: युवक का निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिरादे पट्टी भर्राही चौक के पास की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Saharsa News: सिगरेट मांगी, नहीं दी तो 20 रुपये मांगे, इनकार करने पर मार दी गोली, जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती Saharsa 3 youths on bullet demand 20 rupees for cigarette On refusing shot and fled in Bihar News ann Saharsa News: सिगरेट मांगी, नहीं दी तो 20 रुपये मांगे, इनकार करने पर मार दी गोली, जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/1fdd9ff1b35135307741ec01c47be43a1684718183308340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: सहरसा में सिगरेट पीने के लिए 20 रुपये नहीं देना युवक को मंहगा पड़ गया. दो गाड़ी पर सवार बदमाशों ने युवक को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. बुलेट पर सवार 3 युवकों ने सुजीत कुमार नामक युवक से सिगरेट पीने के लिए 20 रुपये की डिमांड की. इनकार करने पर पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी युवक को सदर अस्पताल ले गया, जहां लाइट नहीं रहने की वजह से जख्मी युवक का एक्सरे नहीं हो पाया. उसके बाद परिजनों द्वारा निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. युवक इलाजरत है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिरादे पट्टी भर्राही चौक के पास की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
मांग पूरी नहीं होने पर युवकों ने गोली मार दी थी
जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक सुजीत कुमार सदर थाना क्षेत्र के सिरादेपट्टी गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला है. युवक रविवार शाम दवा लेने के लिए भर्राही चौक गया था. दवा लेकर जब सुजीत कुमार घर जाने लगा तो उसी दौरान तीन युवक भर्राही चौक पर उससे सिगरेट पीने के लिए 20 रुपये की मांग की. डिमांड पूरी नहीं होने पर बुलेट पर सवार युवक अंशु झा, रणधीर कुमार ने गोली चला दी. गोली सुजीत कुमार के जांघ में लगी. इससे युवक घायल हो गया.
वहीं जख्मी युवक के मित्र मनीष कुमार की मानें तो चाय की दुकान पर पहले से ये लोग बैठे हुए थे. सुजीत कुमार दवा लेकर घर जा रहा था. उसी दौरान युवकों ने उसको रोका और कहा सिगरेट दो, जब सिगरेट नहीं दी तो गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद लोग उसे निजी क्लिनिक लेकर गए. उन्होंने ये भी कहा कि युवक की हालत अभी चिंताजनक है. वहीं सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गोली मारने की घटना घटी है. जांच की जा रही है. जो भी इस घटना में शामिल है उसे जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: BJP Reaction: विपक्षी एकता पर BJP ने CM नीतीश को दी सलाह, कहा- PM बनने का ‘दिवास्वप्न’ छोड़ बिहार पर ध्यान दें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)