सहरसा: बिहार के सहरसा के सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आरके सिंह और संगीत सिंह के इकलौते बेटे अंजनेश ने 2020 के जेईई एडवांस परीक्षा में पूरे भारत में 858वां रैंक लाकर अपने पिता को गौरवान्वित किया है. उसके इस सफलता से पूरे घर में खुशी की लहर है. बता दें कि अंजनेश बचपन से ही मेघावी छात्र रहा है और अपने पिता की सफलता को आत्मसात कर वह आगे बढ़ने की ललक रखता है. वहीं अपनी मां संगीता सिंह की ओर से भी उसे लगातार प्रोत्साहन मिलता है.


पहली एटेम्पट में नहीं मिली सफलता


बता दें कि अंजनेश ने मैट्रिक की परीक्षा देवघर जिला स्थित आरके मिशन स्कूल से 10 सीजीपीए के साथ 2017 पास की, वहीं मुजफ्फरपुर के पारामाउंट एकेडमी से 2019 की इंटर परीक्षा में 94.5 % लाकर अपने पिता सहित परिजनों का नाम किया. वर्ष 2019 में ही उसने आईआईटी एडवांस की परीक्षा दी, लेकिन पहले प्रयास में उसका रैंक सात हजार के करीब था, जिससे वो निराश हो गया.


सेल्फ स्टडी के बदौलत हासिल की सफलता


फिर वह दूसरे एटेम्पट की तैयारी करने लगा, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान सेल्फ स्टडी के अलावे उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही थी क्योंकि सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद थे. ऐसे में उसने घर में ही रहकर सेल्फ स्टडी के बल पर परीक्षा की तैयारी शुरू की और परीक्षा पास करने की जिद ठान ली थी, जिसका फलाफल काफी अच्छा निकला.