सहरसा: बिहार के सहरसा में सोमवार (31 जुलाई) की शाम शौचालय टैंक में घुसे पांच लोगों में से चार की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ है. आनन-फानन लोग पांचों घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचे. यहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में चार लोगों को देखने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना महिषी थाना क्षेत्र के महिशरो गांव के वार्ड नंबर 10 की है.


बताया जाता है कि कैलाश चौधरी (उम्र 60 साल) के यहां शौचालय टैंक की सेंटरिंग खोलने का काम मजदूर कर रहे थे. मृतकों में मकान मालिक कैलाश चौधरी, मजदूर शंभू साह (उम्र 55 साल), अशरफी साह (उम्र 70 साल), सुशील चौधरी (उम्र 26 साल) शामिल हैं. वहीं एक युवक राज कुमार चौधरी (उम्र 35 साल) जो कैलाश चौधरी का पुत्र है वह गंभीर हालत में जख्मी है. युवक का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कैसे हुई मौत


घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ प्रदीप झा, एसडीपीओ संतोष कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. इस मामले में पूछताछ की. सदर एसडीपीओ संतोष कुमार की मानें तो सेप्टिक टैंक के अंदर काम चल रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे मौत हुई है.


वहीं ग्रामीण अनिल कुमार ने इस मामले में बताया कि कैलाश चौधरी के यहां मजदूर शंभू साह सेंटरिंग का काम कर रहा था. सेप्टिक टैंक में तार-बल्ब लगा हुआ था. इसी दौरान सेंटरिंग टूटने से यह घटना हो गई. टंकी में पानी भी था. करंट लगने के बाद एक मजदूर अशरफी साह ने शोर मचाया. कुछ लोग बचाने गए इसी में कुल पांच लोग झुलस गए. चार लोगों की मौत हो गई है. एक का इलाज चल रहा है. फिलहाल करंट लगने से मौत हुई है या दम घुटने से रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश को NDA में आने की सलाह पर अब RJD ने दिया जवाब, क्यों कहा- 2 से 3 दिनों में होगा खुलासा?