सहरसा: मिनी गन फैक्ट्री का सिटी एसपी ने किया खुलासा, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार बरमाद करने के साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सहरसा: जिला पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, साथ ही बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. पीसी के दौरान उन्होंने कहा, " बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कल दिनभर एसटीएफ की टीम और सहरसा पुलिस द्वारा ज्वाइंट रेड की गई."
उन्होंने बताया, " इस छापेमारी में बनमा ओपी के थाना अध्यक्ष, डीआईजी कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सेल के इंस्पेक्टर दरवेश कुमार और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के अधिकारी मौजूद थे. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है."
उन्होंने बताया कि दो जगह रेड की गई थी, एक जमाल नगर और दूसरा बहुरवा में. दोनों जगह छापेमारी के दौरान तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें सुमन कुमार, पिंटू कुमार और नन्द किशोर शामिल हैं. इन तीनों के पास से दो थ्री फिफ्टीन की राइफल, एक पिस्टल, दो कट्टा और बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार बरमाद की गई है.
पीसी के दौरान एसपी ने बताया, " मौके से हथियार बनाने में काम आने वाली मशीन और एक स्कार्पियो जब्त की गई है. वहीं काफी संख्या में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मुंगेर से भी इस गण फैक्ट्री का लिंक हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है."