सहरसा: भूमि विवाद में बेटी-दामाद ने अपने 70 वर्षीय पिता की करवा दी हत्या
70 वर्षीय बुजुर्ग घर के बाहर सोया था, इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी, गोली उसके सीने में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सहरसा: जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में देर रात 70 वर्षीय बुजुर्ग की भूमि विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग देर रात अपने घर के बाहर सोया था. गोली बुजुर्ग के सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग का नाम उपेंद्र यादव बताया जा रहा है.
बता दें कि मृतक उपेंद्र यादव की तीन बेटियां हैं, जो शादी के बाद से अपने-अपने घरों में रहती हैं. बेटियों ने अपने बुजुर्ग पिता को उनके हाल पर छोड़ दिया था, ऐसे में वो अपने भतीजे श्यामल यादव के घर रहते थे. लेकिन मृतक उपेंद्र यादव के जीते जी उनके बेटी और दामाद उनकी जमीन किसी को बेचना चाह रहे थे,जबकि मृतक अपनी जमीन अपने भतीजे श्यामल यादव को देना चाहते थे. इस बात को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था.
यह बात भी सामने आई है कि मृतक उपेंद्र यादव के जीते जी उसकी बेटी और दामाद ने कुछ जमीन दूसरे के हाथ बेच दिया था, बची-खुची जमीन भी गांव के ही निर्मल यादव को बेचना चाह रहे थे,जिसपर मृतक को आपत्ति थी. इसी विवाद को लेकर देर रात सोए हुए में बुजुर्ग उपेंद्र यादव के गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने का आरोप निर्मल यादव पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सौरबाजार थाना अंतर्गत इनरवा गांव के एक बुजुर्ग उपेंद्र यादव की पारिवारिक विवाद में हत्या हुई है. इस कांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक मुख्य साजिश कर्ता मृतक का दामाद मनोज यादव है जो चंदौर का है और दूसरा मृतक के गांव के गंगो यादव है.