सहरसा: जिले में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले से 1,016 लीटर शराब बरामद की. वहीं तीन कारोबारी को हिरासत में लेते हुए एक बाईक और एक ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है. बता दें कि सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल भी 312 पेटी विदेशी शराब बरामद किया था. लोगों की मानें तो दुर्गा पूजा को लेकर विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा था.
अवैध शराब रखने की मिली थी गुप्त सूचना
उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब रखने की गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर टीम बनाकर डुमरैल स्थित हेमियोपेथीक मेडिककल कॉलेज के समीप एक मकान में छापेमारी की गई. इस दौरान 993 विदेशी शराब और 26 लीटर बीयर जब्त किया गया है.
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं मौके से उपेंद्र चौधरी, चंद्र कुमार और चांद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक ई-रिक्सा और एक बाईक भी बरामद की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घर को सील कर मकान मालिक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि जिले में शराबबंदी कानून का पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग कृत संकल्पित है. इस कारवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गई है.