Saharsa JDU Leader Murder Case: बिहार के सहरसा में 16 अगस्त को जेडीयू नेता जवाहर यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस कांड के पीछे की वजह का भी खुलासा हो गया है. सहरसा एसपी हिमांशु ने बीते सोमवार (19 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी है. 


पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि इस घटना के बाद मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भेजा गया था. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जो भी सीसीटीवी कैमरे थे उसकी जांच की गई. जो भी पुराने विवाद थे उसकी जांच की गई. जांच के क्रम में सीसीटीवी में दिखा कि घटनास्थल के करीब चार लोग जो हैं वो बाइक से भाग रहे हैं. अनुसंधान में पता चला कि इन लोगों ने ही हत्या की है. इसके बाद इन चारों अपराधियों के साथ कुल छह गिरफ्तारी हुई है. 


48 घंटे में हुआ इस कांड का पर्दाफाश 


घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. जमीन के विवाद को लेकर यह हत्या कराई गई है. बताया गया कि बरियाही बाजार निवासी संतोष गुप्ता उर्फ कांछा और नरेश गुप्ता ने 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी. घटना से पहले पांच लाख रुपये और फिर काम हो जाने के बाद पांच लाख रुपये देने थे. घटना में प्रयुक्त एक कट्टा, एक बाइक और चार मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. करीब 48 घंटे में इस कांड का पर्दाफाश हो गया है.


सैलून में दाढ़ी बनाने के दौरान की गई थी हत्या


बता दें कि बीते 16 अगस्त को शाम के करीब चार बजे बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही बाजार में सैलून में दाढ़ी बना रहे जेडीयू नेता जवाहर यादव  की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे. जवाहर यादव कहरा प्रखंड के जेडीयू के अध्यक्ष थे. घटना के बाद इलाज के लिए लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए थे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें- देख लीजिए नीतीश जी नालंदा में क्या हुआ! छेड़खानी का केस नहीं उठाने पर महिला की हत्या, पति ने भागकर बचाई जान