सहरसा: जिले के पतरघट ओपी अंतर्गत जेमहरा गांव में सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जमीन विवाद (Land Dispute) में हुई मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में मौत हो गई. मृतक का नाम सिकंदर यादव बताया जा रहा है. सिकंदर यादव और खुशी लाल यादव से बीते छह महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.


बताया जाता है कि सोमवार को जब सिकंदर यादव अपनी जमीन पर मकान बना रहा था तो उसी समय खुशी लाल यादव अपने और लोगों के साथ लाठी-डंडे के साथ पहुंच गया. इसके बाद मारपीट करने लगा. उसी दौरान एक पक्ष के सिकंदर यादव का सिर फट गया. वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की.


यह भी पढ़ें- Bihar 7th Phase Teacher Vacancy: शिक्षक अभ्यर्थियों ने 5 सितंबर तक का दिया अल्टीमेटम, तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया


खुशीलाल यादव नहीं बनाने दे रहा था घर


मृतक सिकंदर यादव के बेटे ने रोते हुए कहा कि लगभग छह महीने से खुशीलाल यादव हमारी अपनी ही जमीन पर घर बनाने नहीं दे रहा था. इसको लेकर पिता ने पतरघट ओपी में लिखित शिकायत भी की थी. मुखिया, सरपंच से भी कहा था लेकिन किसी ने नहीं सुनी. आज जब अपनी जमीन पर घर बनाने गए तो खुशीलाल यादव, डोमी यादव और आमोद यादव आकर मारपीट करने लगे. लाठी-डंडे से मारते-मारते पिता को मार दिया.


हेडक्वार्टर डीएसपी एजाज हाशिम मणि ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. सिकंदर यादव के सिर पर लाठी से चोट लगी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मारपीट की घटना में शामिल विनोद यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- बिहार में बिना अनुमति CBI की डायरेक्ट एंट्री पर लगाई जाए रोक, पढ़िए शिवानंद तिवारी और आलोक मेहता ने क्या कहा