सहरसा: जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहाथ गांव में सोमवार को पैसे के लेनदेन के बाद शुरू हुए विवाद में गोली चल गई. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक सुहाथ गांव के वार्ड नंबर 31 का रहने वाला 25 वर्षीय अमित कुमार है. युवक के पेट में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए लोग सदर अस्पताल में लेकर परिजन गए जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया.


इसके पहले पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक का बयान लिया. इधर घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक अमित कुमार से मौसम यादव नाम के शख्स से 200 रुपया कर्ज लिया था. अमित अक्सर पैसा मांगता था लेकिन मौसम नहीं दे रहा था. इसी 200 रुपये को लेकर आज सोमवार को दोनों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मौसम यादव ने अमित को घर से बुलाकर उसके पेट में गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह भाग गया.


यह भी पढ़ें- Ramsurat Rai Statement: आज अगर आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन है... बिहार सरकार के मंत्री ये क्या बोल गए?


युवक को सदर अस्पताल लेकर गए परिजन


गोली लगने के बाद अमित के परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉ. ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन मनीष कुमार का कहना है कहा कि मौसम यादव के पास उसके भाई का 200 रुपया था. आज उसका भाई वही पैसा मांग रहा था. इसी पर विवाद शुरू हुआ और मौसम यादव ने पेट में गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह भाग गया.


मामले में सौरबाजार थाने के एएसआई गोविंद कुमार ने युवक का बयान लिया है. फर्द बयान के अनुसार यह मामला 200 रुपये के लेनदेन से जुड़ा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna News: सीएम पर भड़के BJP विधायक विनय बिहारी, कहा- नीतीश कुमार को मुझसे ज्यादा जानकारी नहीं, जानें मामला