सहरसा: बिहार के सहरसा में पीएचडी कार्यालय के अकाउंटेंट करुणानिधि सौरभ को निगरानी विभाग ने 56000 रुपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. निगरानी की इस कार्रवाई से पीएचडी कार्यालय में हड़कंप मचा है. बुधवार को पटना से 10 सदस्यीय निगरानी टीम सहरसा आई थी. इस निगरानी टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडे, डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम, अविनाश झा, सब इंस्पेक्टर एसआई जयप्रकाश, एएसआई कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर आसिफ इकबाल, इंस्पेक्टर अरुण पासवान, इंस्पेक्टर मोहन कुमार और अन्य सिपाही शामिल थे.


निगरानी की जांच में पाए गए आरोपी


निगरानी डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय सहरसा में अकाउंटेंट सौरभ के ऊपर रिश्वत लेन देन का आरोप था. निगरानी अधिकारियों का कहना है कि ओएसडी रिफंड और ऑपरेशन मेंटेनेंस रिटर्न्स के बिल की भुगतान के लिए शिकायतकर्ता मणिभूषण सिंह उर्फ टिल्लू सिंह से छप्पन हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे. इसके बाद निगरानी विभाग ने ब्यूरो के द्वारा जांच पड़ताल करवाई और आरोप जो कि सत्य पाई गई. इसके बाद आज मामला दर्ज कराया गया है.


टीम ने की कार्रवाई


वहीं अकाउंटेंट सौरभ के ऊपर मामला दर्ज करते हुए निगरानी टीम के द्वारा कार्रवाई की गई. उनको शिकायतकर्ता मणि भूषण सिंह से 56 हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मणि भूषण सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं जो कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में संवेदक का कार्य करते हैं. विभाग के अकाउंटेंट सौरभ ओएसडी रिफंड और ऑपरेशन मेंटेनेंस रिटर्न्स के बिल की भुगतान के लिए संवेदक मणिभूषण से रिश्वत मांग रहा था. इधर, मामले की जानकारी टीम को लगी तो निगरानी विभाग ने जांच के बाद आरोप का सत्यापन कर उसके ऊपर कार्रवाई की है.


यह भी पढ़ें- Jamui News: लव मैरिज के बाद वैलेंटाइन डे पर शौहर ने दिया मौत का 'तोहफा', शादी के अगले दिन कुएं में मिली पत्नी की लाश