सहरसाः एक तरफ पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि सख्ती से शराबबंदी का पालन कराया जाए तो वहीं दूसरी ओर से पुलिस ही इसका उल्लंघन कर रही है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है जो सहरसा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे नौहट्टा थाने की पुलिस की गाड़ी के बोनट पर ग्लास रखकर शराब का सेवन किया जा रहा है. साथ में नौहट्टा थाने का एएसआई उदयनाथ शर्मा और कांस्टेबल भी है. कहा जा रहा कि पंचायत चुनाव के बाद का वायरल वीडियो है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी लिपी सिंह ने एक्शन लिया है और एएसआई को शुक्रवार की देर शाम सस्पेंड कर दिया है. वायरल वीडियो में जो भी चेहरे दिख रहे हैं उसकी भी पहचान की जा रही है. पहचान होने के बाद उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में पुलिस की गाड़ी है सिजपर नौहट्टा लिखा गया है. इसमें शराब का सेवन किया जा रहा है. शराब सेवन करने के बाद नौहट्टा थाने की पुलिस अभद्र गाली भी दे रही है. साथ ही पैसों की लेनदेन की चर्चा की जा रही है. वायरल वीडियो में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है किस लिए पैसों की बात हो रही है.
मालूम हो कि बीते 22 फरवरी को भी सदर थानाध्यक्ष जयशंकर का भी बार बालाओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. एसपी लिपी सिंह ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया था. अब एक बार इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है.