सहरसा: जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र में एक युवक को गुटखा का पैसा नहीं देना महंगा पड़ गया. दुकानदार ने शुक्रवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या (Saharsa News) कर दी. घटना कनरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलाठी गांव की है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पैसों को लेकर विवाद में हुई कहासुनी


बताया जा रहा है कि मृतक बबलू यादव कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी गांव का रहने वाला है. शुक्रवार की रात बबलू यादव एक दुकान पर गुटखा लेने गया था, उस समय बबलू यादव के पास पैसे नहीं थे, जब दुकानदार ने बबलू से पैसों की मांग की तो उसने बाद में देने की बात कही. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दुकानदार ने बबलू को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया.


जल्द आरोपी की होगी गिरफ्तारी- पुलिस


मृतक बबलू के पिता उपेंद्र यादव ने बताया कि उसका बेटा बबलू यादव दुकानदार के पास गुटखा लेने गया था, उसके पास पैसे नहीं थे. दुकानदार ने पैसों की मांग की. इस बात को लेकर बबलू से दुकानदार विवाद करने लगा. दुकानदार सहित चार लोगों ने मिलकर बबलू की पहले पिटाई की. इस दौरान रूपेश यादव ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, कनरिया ओपी थानाध्य्क्ष अमर ज्योति ने बताया कि गोली मारकर हत्या की घटना हुई है. आरोपी फरार है. जांच की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार, कांग्रेस और RJD के विधायक बन सकते हैं मंत्री, आज होगी अहम बैठक