Saharsa News: मां के श्राद्ध कर्म का कार्ड छपवाकर बाइक से लौट रहा था बेटा, सड़क हादसे में चली गई जान, घर में पसरा मातम
पिकअप वाहन के चालक ने बाइक सवार युवक को बिहार थाना क्षेत्र के पुरीख के पास कुचला था. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
सहरसाः बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख के पास मंगलवार को साढ़े तीन बजे के आसपास एक पिकअप वाहन के चालक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद डीएसपी ने अपनी गाड़ी से युवक को सदर अस्पताल लाया. यहां इलाज के क्रम में मंगलवार को ही युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान ज्ञान प्रकाश के रूप में हुई है. वह बिहरा थाना अंतर्गत राकिया गांव के वार्ड नंबर-1 का रहने वाला था.
घटना को लेकर मृतक ज्ञान प्रकाश के मित्र सुमन कुमार झा ने बताया कि पांच दिन पहले ही युवक की मां की मौत हुई थी. इसी को लेकर ज्ञान प्रकाश आमंत्रण कार्ड छपवाने सहरसा आया था. आमंत्रण कार्ड लेकर जब घर जा रहा था तो बिहरा थाना अंतर्गत पुरीख के पास यह हादसा हो गया जिससे मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर दोस्त सुमन कुमार झा ने कहा कि वे लोग साढ़े चार बजे से ही सदर अस्पताल में हैं लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया.
परिजन राजन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा था. होमगार्ड ऑफिस के डीएसपी सुपौल से आ रहे थे. उन्होंने ही ज्ञान प्रकाश को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. उन लोगों को साढ़े चार बजे सूचना मिली और फिर वे अस्पताल पहुंचे.
'पांच बजे के बाद नहीं होता है पोस्टमार्टम'
एएसआई धन बिहारी मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मामला है. युवक बाइक से घर लौट रहा था. एक पिकअप वाहन के चालक ने साइड से धक्का मार दिया. वहीं पोस्टमार्टम को लेकर कहा कि बिहरा थाने को सूचना दी गई है. पांच बजे के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है. डीएम का अगर आदेश होगा तब ही पोस्टमार्टम हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- BPSC की लापरवाही या फिर नीतीश सरकार ने ही सेट किया था सेंटर! दागी बीडीओ को दी गई परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी