Saharsa News: एक्शन में SP लिपि सिंह, 24 घंटे के अंदर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
Saharsa Crime News: घर के लोगों को बंधक बनाकर नगदी, जेवरात समेत अन्य सामान की लूटपाट की गई थी. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार से पुलिस कर रही पूछताछ.
सहरसा: सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से कट्टा, नकदी व लूटपाट किए गए अन्य सामान भी बरामद किए गए है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार सहरसा के ही रहने वाले हैं. एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की.
बताया जा रहा है कि घटना 22 जून की है. सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा वार्ड नंबर दो निवासी संजीव शाह के घर में अपराधियों ने लूटपाट की थी. अपराधियों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर रुपए, जेवरात, मोबाइल आदि लूट लिए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. यह टीम सदर अंचल पुलिस निरीक्षक राजमणि के नेतृत्व में गठित की गई. इस टीम में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- Supaul News: बिहार के सिंघम की टॉप-10 सूची में शामिल चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा और नगदी बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू कर दी छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली कि धबोली फील्ड पर कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धबोली फील्ड पहुंचकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से हथियार के साथ-साथ नगदी, जेवरात आदि भी बरामद किए गए. बता दें कि हथियार के बल पर पामा निवासी संजीव शाह के घर में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: चार साल के बच्चे को कोबरा ने डंसा, सांप की हो गई मौत और जिंदा है मासूम, हैरत में गांव के लोग