Saharsa News: सहरसा में पुल की रेलिंग तोड़कर गड्ढे में जा गिरी कार, एक की मौके पर मौत, चार अन्य गंभीर
Saharsa Road Accident: सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुशेन चौक के पास की घटना है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रविवार को एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवकों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर आसपास के गांव के लोग जुट गए.
हादसा सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुशेन चौक के पास हुआ है. इस हादसे में मृत राहुल कुमार, सहरसा जिले के सत्तारकटैया प्रखंड के खादीपुर का रहने वाला था. राहुल कुमार के मित्र गुड्डू कुमार की शादी आठ जुलाई को थी. शादी में शामिल होने के बाद वह अपने मित्र गुड्डू के साथ कार से सहरसा आ रहा था. इसी दौरान सिमरीबख्तियारपुर के पास का दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार उसके चार अन्य मित्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवकों में नवीन कुमार, बौआ माइकल, गुड्डू कुमार व एक अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Liquor Ban: BJP MLC ने शराब पीने के आरोप को नकारा, अब ब्लड और यूरिन रिपोर्ट में सच आएगा सामने
तेज रफ्तार में थी कार
स्थानीय लोगों कार काफी तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुशेन चौक के पास पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़कर गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और सभी को कार से बाहर निकला गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. अन्य युवकों को उनलोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Motihari Road Accident: मोतिहारी में एनएच पर एंबुलेंस ने ठेले में मारी टक्कर, छात्र समेत दो लोगों की मौत, चार घायल