सहरसाः सात अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा, दो कार और कई मोबाइल फोन जब्त
3 जुलाई को बिहरा थाना के पुरीख के पास से चोरी हुई थी कार, इस मामले में गिरफ्तार हुए 2 अपराधी.पकड़े गए दोनों बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद पांच अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार.
सहरसाः पुलिस ने सोमवार को हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक बाइक और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं, पांच अन्य अपराधियों के पास से दो कार, तीन कट्टा, पांच कारतूस और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार होने वालों में शिवम झा, छोटू कुमार, शशि यादव, अनिकेत यादव, दीपक कुमार, मोहम्मद जिशमान और दीपक कुमार शामिल हैं.
पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को बिहरा थाने के पुरीख के पास एक ऑल्टो कार की चोरी की सूचना मिली थी. इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. इसके बाद बिहरा थाने को सूचना मिली कि पटोरी बाजार के पास कुछ अपराधी वहां जमा हैं जिन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवम कुमार और छोटू कुमार को यहां से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, सात मोबाइल और एक बाइक मिली.
बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट में भी थे शामिल
इन दोनों से कड़ी पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि चोरी की ऑल्टो कार सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी गांव में है. दोनों ने यह भी बताया कि तीन जुलाई को सौरबाजार थाना क्षेत्र में एक बंधन बैंक कर्मी के साथ जो लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था उसमें ये लोग भी शामिल थे.
इनसे पूछताछ के आधार पर छापेमारी की गई तो वहां से शशि यादव, अनिकेत यादव, दीपक कुमार, मोहम्मद जिशमान को पकड़ा गया. इनके पास से चोरी हुई ऑल्टो, एक नेक्सॉन कार, तीन कट्टा, पांच कारतूस और 6 मोबाइल फोन मिले.
चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति बरामद
लिपी सिंह ने एक और घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 2019 में मूर्ति चोरी का एक मामला बिहरा थाने में दर्ज किया गया था. उस समय वह मूर्ति दो करोड़ रुपये की बताई गई थी. उस मूर्ति को भी बिहरा थाने की पुलिस ने सिटी साहब तालाब से बरामद कर लिया है. जिसने अष्टधातु की यह मूर्ति चुराई थी वह व्यक्ति जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण पर लग रहा ‘ब्रेक’, 24 घंटे में 100 से भी कम नए मामले
Bihar Crime: शराब बेचने वालों से ‘टैक्स’ वसूलता था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या