Saharsa News: सहरसा में संदिग्ध परिस्थिति में कैदी की मौत, परिजन ने कहा- पुलिस की पिटाई से गई जान
Saharsa Prisoner Death: 35 वर्षीय युवक को शराब के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. परिजनों का कहना है कि युवक को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. पिटाई से मौत हुई है.
सहरसा: सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में भर्ती एक कैदी की रविवार (9 जुलाई) की देर रात मौत हो गई. 35 वर्षीय कैदी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उसे शराब के मामले में शुक्रवार (7 जुलाई) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शनिवार को जेल भेज दिया गया था. रविवार की देर रात जेल में अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था.
कैदी का नाम दिलीप सदा है जो पतरघट ओपी क्षेत्र के चोवनियां गांव के वार्ड-नं 2 का रहने वाला था. पतरघट ओपी की पुलिस ने शराब के मामले में पकड़ा था. इस पूरे मामले में परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजन अजय सदा ने कहा कि पतरघट ओपी पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में दिलीप सदा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसकी बहुत पिटाई की गई थी.
परिजन बोले- बीमार नहीं था युवक
अजय सदा ने कहा कि दिलीप को गिरफ्तार करने के बाद उसे थाने लाया गया था और यहां भी बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद सुबह में मेडिकल जांच के लिए लेकर पुलिस गई थी लेकिन कुछ नहीं निकला. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. जेल में भी ठीक था. अचानक कैसे मौत हुई ये हमें नहीं पता. उन्होंने कहा कि पुलिस की मार से मौत हुई है क्योंकि वह बीमार नहीं था. वह स्वस्थ युवक था.
पुलिस ने कहा- अचानक तबीयत खराब होने से हुई मौत
इस मामले को लेकर पतरघट ओपी प्रभारी अमरेंद्र ज्ञानेंद्र ने पिटाई की बात को खारिज कर दिया. बताया कि ये बेबुनियाद आरोप हैं. युवक के साथ कोई मारपीट नहीं की गई थी. ये शराब कारोबारी था. शराब मामले में इसको जेल भेजा गया था. पहले से भी ये अस्वस्थ चल रहा था. अचानक तबीयत खराब होने से इसकी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- Khagaria Woman Murder: खगड़िया में महिला की बेरहमी से हत्या, आंखें निकाली, जीभ के साथ प्राइवेट पार्ट भी काटे