सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सहरसा जिला प्रशासन महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप सहरसा, रण फोर वोट महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला शामिल हुई. इसका नेतृत्व खुद जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस कप्तान राकेश कुमार कर रहे थे.


इस कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मीडिया से कहा कि आज स्वीप कोषांग के तहत महिलाओं का रन आयोजित किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य 7 नवम्बर को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है और महिला धावकों के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागरूक करना है. उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित रूप से इससे एक संदेश जाएगा. मुझे पूरा विश्वास और उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता फैलेगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं 7 नवम्बर को मतदान केंद्र पर आकर वोट करेंगी.


वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रयास था जिले का जो VDR है इसको बढ़ाया जा सके, विशेषकर महिलाओं पर फोकस करके. उन्होंने ये भी कहा कि यह एक जागरूकता करने का प्रयास है ताकि हमलोगों की जो महिला मतदाता है, वो मतदान के दिन 7 नवम्बर को घर से निकले और अपने मत का प्रयोग करें.