सहरसाः सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के डुमरा चौक के समीप एक बाइक और बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है. घटना रविवार रात की है. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी एक ही बाइक पर सवार होकर सोनवर्षा राज से मधेपुरा के घैलाढ़ स्थित एक रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.


मृतकों में एक नाम सूरज, दूसरे का नाम हल्लू और तीसरा एक दस वर्षीय बच्चा है. वहीं घायल शख्स का नाम मनखुश कुमार बताया जाता है. सभी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के बिचला टोला के रहने वाले हैं. डुमरा के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दस वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथा शख्स मनखुश कुमार घायल हो गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर तेजस्वी यादव ‘नाराज’, RJD के कार्यक्रम में दिया बड़ा बयान


बाइक और बस को पुलिस ने किया जब्त


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और बस को जब्त कर लिया है. वहीं, बस का चालक फरार मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना से मृतकों के परिजन सहित गांव में मातम का माहौल है. घटना को लेकर ग्रामीण अमीर साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. मरने वाले और जख्मी शख्स सभी रिश्ते में भाई-भतीजा लगते थे. सभी सोनवर्षा राज के रहने वाले थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव के लिए दो और सीटों पर RJD ने उतारा उम्मीदवार, पूर्णिया पर अब भी फंसा पेंच