सहरसा: कोशी कमिश्नरी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सदर अस्पताल का अब बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है. सदर अस्पताल परिसर में 27 करोड़ की लागत से 300 बेड वाला अस्पताल भवन बनेनी की तैयारी है. नया भवन बनने के बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे बेहतर और सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी.
इसी क्रम में सोमवार को सहरसा के सिविल सर्जन अवधेष कुमार द्वारा सदर अस्पताल परिसर में भवन निर्माण के पहले विधिवत भूमि पूजन किया गया. इस भूमि पूजन में सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, अस्पताल के मैनेजर अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
भूमि पूजन में शामिल हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धी है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने को लेकर 27 करोड़ की लागत से अस्पताल परिसर में 300 बेड वाला भवन बनाया जाएगा, जो अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें इमरजेंसी, ओपीडी, चाइल्ड विंग्स जैसी अन्य सुविधा भी रहेगी.