BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर जताया दुख, कहा- ‘जो भी दोषी होगा, उसे...’
Saif Ali Khan News: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों को सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर राजनीति न करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एक्सिडेंटल मामले को राजनीतिक रंग देना अनुचित है.

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में बुधवार आधी रात को एक अज्ञात हमलावर घुस गया और उसने हमला कर दिया. हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बॉलीवुड एक्टर पर हुए हमले को लेकर तमाम राजनेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख जताया है. साथ ही कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अपने गृह जिले सुपौल में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "घटना काफी चिंताजनक है, जहां एक चोर चोरी की नियत से घर में घुसा और हमला कर दिया." उन्होंने कहा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को इस घटना पर राजनीति न करने की सलाह दी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह एक एक्सिडेंटल मामला है, इसे राजनीतिक रंग देना अनुचित है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि देश में कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पूरी तरह सजग है, और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. घटना के संबंध में जांच जारी है, और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.
सैफ अली खान की मेड ने बताई हमले की पूरी कहानी
एक्टर सैफ अली खान की मेड ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि चोर सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में घुस आया था. वहीं पर सैफ के साथ उसकी हाथापाई हुई. इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए. उनके हाथ गले, सिर और पीठ समेत छह जगहों पर चाकू लगा. सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा भी फंसा था. फिलहाल लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘उनके अंदर पैसे की गर्मी है’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
