Salman Khan House Firing News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों बिहार के बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र के मसही गांव के रहने वाले हैं. अब इस मामले में मुंबई की पुलिस बिहार तक पहुंच गई है.


सोमवार (15 अप्रैल) की रात 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल के घर पुलिस पहुंची. हालांकि इस मामले में बेतिया की पुलिस कुछ भी बोलने से साफ-साफ इनकार कर रही है. वहीं बेतिया के एसपी डी अमरकेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है. दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिले की पुलिस इसलिए भी कुछ बोलने से बच रही है कि मामला हाई प्रोफाइल है.


पुलिस ने एक आरोपित विक्की के पिता को उठाया


इस पूरे मामले में विक्की की मां ने बताया कि उन्हें खबरों से ही पता चला है कि उनके बेटे विक्की को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि विक्की होली के बाद बाहर कमाने के लिए गया था. इस तरह की घटना सुनकर सभी लोग हैरान हैं. सुनीता देवी ने कहा है कि रात में पुलिस आई थी. विक्की के पापा को उठाकर ले गई है.


सागर के भाई को भी पुलिस ने हिरासत में लिया


वहीं दूसरे आरोपित सागर के पिता ने बताया कि उन लोगों ने मोबाइल में देखा कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई है और उस मामले में उनके बेटे सागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ अभी किसी को पता नहीं है. यहां घर के सभी लोग परेशान हैं. सागर के पिता ने कहा कि रात में पुलिस आई थी. मेरे दूसरे बेटे राहुल को पकड़ कर ले गई है.


आरोपित सागर के पिता ने कहा कि हम लोग कमाने-खाने वाले लोग हैं. मजदूर हैं. मेरा बेटा कमाने के लिए जालंधर गया था. अब वहां कैसे पहुंच गया किसी को पता नहीं है. पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है. उनका बेटा बहुत सीधा है. होली के बाद कमाने के लिए घर से निकला था.


बता दें कि सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीते रविवार (14 अप्रैल) को फायरिंग हुई थी. दो युवकों ने फायरिंग की थी. दोनों आरोपितों ने बॉलीवुड स्टार के घर की रेकी की और फिर इस घटना को अंजाम दिया. इन दोनों को पुलिस ने सोमवार (15 अप्रैल) की रात भुज से गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: 'चुनाव लड़ना मेरा फैसला नहीं था...', रोहिणी आचार्य ने ऐसा क्यों कहा? पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू