बिहार के इस जेल में कैदियों के लिए खुला सैलून, सजायाफ्ताओं का होगा 'कायाकल्प'
सैलून का उपयोग बंदियों के बाल कटवाने एवं दाढ़ी बनवाने के लिए किया जाएगा. बिहार में यह पहला कारा है, जहां कारा सैलून खोला गया है. प्रभारी सचिव द्वारा कारा सैलून का उद्घाटन किया गया है.
समस्तीपुर: बिहार के विभिन्न जेलों के संबंध में अक्सर कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता रहता है. कहीं कैदी गाना-बजाना सिख रहे हैं, कहीं मशरूम की खेती की जा रही है, तो कहीं कैदी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित जेल राज्य का पहला ऐसा जेल बन गया है, जहां बंदियों के लिए कारा सैलून खोला गया है. इस बाबत बुधवार को लोक स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह प्रभारी सचिव, समस्तीपुर जितेंद्र श्रीवास्तव ने मंडल कारा का निरीक्षण किया.
सुविधाओं का जायजा लिया
इस दौरान उन्होंने कारा में बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया. साथ ही मुलाकाती कक्ष को आधुनिक और वातानुकूलित बनाने के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में उन्होंने कारा पाठशाला, कैंटीन की सुविधा इत्यादि का जायजा लिया. वहीं, प्रभारी सचिव द्वारा कारा सैलून का उद्घाटन भी किया गया.
सैलून का उपयोग बंदी के बाल कटवाने एवं दाढ़ी बनवाने के लिए किया जाएगा. बिहार में यह पहला कारा है, जहां कारा सैलून खोला गया है. साथ ही कारा का रेडियो अंतरध्वनि का भी जायजा लिया गया. प्रभारी सचिव द्वारा बंदियों के बीच सुधारात्मक कार्यक्रम करवाने का निर्देश दिया गया.
कैदियों को दी जाए ट्रेनिंग
उन्होंने कारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी बंदियों खासकर सजावार बंदियों को कारा मुक्ति के पूर्व उनके रूचि के अनुसार स्किल बेस्ड ट्रेनिंग दिलाई जाए, ताकि कारा मुक्ति के बाद वे फिर अपराध की जगत में ना जाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हुए रोजगार कर सकें. निरीक्षण के क्रम मेंडीएम शशांक शुभंकर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें -
Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की बेचैनी, खुद जायजा लेने निकले CM नीतीश कुमार