Nitish Kumar Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे सुपौल का दौरा, मल्हनी गांव का लेंगे जायजा
CM Nitish Kumar: सुपौल के मल्हनी गांव में जिला प्रशासन की ओर से बीते एक महीने से तैयारी की जा रही थी. जायजा लेने के साथ नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.
सुपौल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) समाधान यात्रा (Samdhan Yatra) कर रहे हैं. इसी यात्रा के तहत आज नीतीश कुमार बिहार के सुपौल पहुंचेंगे. जिले के मल्हनी गांव में सीएम नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं का जायजा लेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बीते एक महीने से गांव को चकाचक करने की तैयारी चल रही थी. जिस रास्ते से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरेगा और जिस जगह वो जाएंगे वहां विकास की ऐसी बयार बही कि गांव के लोग भी आश्चर्यचकित हैं.
नीतीश के पहुंचने से पहले लोग गिनाने लगे समस्या
नीतीश कुमार आज भले ही योजनाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं लेकिन समस्याएं लोगों की जारी हैं. नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले ही गांव के लोग समस्या गिनाने लगे. गांव के अन्य वार्ड के लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि सीएम के आने से पहले ही इस तरह का विकास हुआ है.
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें न तो इंदिरा आवास मिला है और न ही शौचालय. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां जिस वार्ड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे उस वार्ड को चकाचक कर दिया गया है वहीं दूसरे वार्ड में आज भी स्थिति जो थी वही बनी हुई है.
जेडीयू विधायक ने क्या कहा?
नीतीश कुमार योजनाओं का जायजा लेंगे. अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. दिशा निर्देश भी देंगे लेकिन जेडीयू के पीपरा से विधायक रामविलास कामत ने लोगों को आश्वासन जरूर दिया. विधायक रामविलास कामत ने कहा कि धीरे-धीरे हर जगह विकास पहुंचेगा. विकास की एक प्रक्रिया होती है. उस प्रक्रिया के तहत सभी जगह विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भड़के JDU के मंत्री श्रवण कुमार, बात अब संन्यास लेने तक पहुंची