पटना: 'समाधान यात्रा' (Samadhan Yatra) के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुधवार को मधुबनी पहुंचे. मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत जगतपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित महादलित टोला का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया. सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत रहिका के 122 परिवारों हेतु मुख्यमंत्री ने 43 लाख 38 हजार रुपये की राशि का सांकेतिक चेक जीविका दीदियों को प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश भी दिए.
'जाति आधारित गणना में पहले चरण में घरों की गिनती होनी है'
जाति आधारित गणना से संबंधित लगे स्टॉल का जायजा लेने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले चरण में घरों की गिनती होनी है. जाति आधारित गणना के क्रम में जाति के साथ-साथ परिवारों की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी लेनी है. इसके अलावा बाहर रहनेवाले लोगों के विषय में भी स्थानीय लोगों के माध्यम से जानकारी संग्रहित करनी है ताकि उनकी संख्या और आर्थिक स्थिति की जानकारी मिल सके. कितने लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है, यह पता चलेगा. जाति आधारित गणना में एक-एक चीज के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी है.
आज सभी जीविका दीदियां काफी खुश हैं- सीएम
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बहुत पहले से यहां आकर एक-एक चीज को देखते रहे हैं. जीविका की दीदियां कितना अच्छा काम कर रही हैं इनके द्वारा निर्मित चीजों की बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में भी बिक्री हो रही है. जीविका दीदियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है कि इनके द्वारा तैयार सामान जापान में भी भेजी गई है. तैयार सामानों की ऑनलाइन बिक्री भी हो रही है. आज सभी जीविका दीदियां काफी खुश हैं. वहीं, इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह सहित कई मंत्री और अधिकारी और मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: RJD ने कहा था- सुधाकर सिंह प्रधानमंत्री हैं क्या, अब JDU के मंत्री बोले- इलाज के लिए आगरा भेजा जाए, VIDEO