पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के क्रम में बांका पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार विकास कार्यों का जायजा लिए. साथ ही जीविका दीदियों (Jeevika Didi) के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में 300 से अधिक संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. संवाद कार्यक्रम में जीविका समूह के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 6 जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. वहीं, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने हमारा उद्देश्य है कि सभी जगह घूमकर देखें, जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका लाभ लोगों को कितना मिल रहा है और क्या किए जाने की जरूरत है. आप से जो संवाद हो रहा है उससे अन्य कई बातों की जानकारी मुझे मिल रही है.


'यहां जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं'


संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष समाधान यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जीविका दीदियों के साथ मिलने और उनकी बातें सुनने का मौका मिला है. आज यहां जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं. आपकी बात सुनकर मुझे मन में काफी खुशी हो रही है, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं.


कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे


जीविका दीदी संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी रागेश्वरी देवी ने बताया कि वर्ष 2015 में हम जीविका समूह से जुड़े और 5000 रुपये ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी. मेरे पति बाहर काम करते थे, लॉकडाउन में वे घर आ गए. इस दौरान हमने मास्क बनाने का काम शुरू किया जिससे 10 से 12 हजार रुपये की आमदनी हुई. हम ग्राहक सेवा केंद्र भी चला रहे हैं. हमारी अब अच्छी आमदनी हो रही है. वहीं, इस संवाद कार्यक्रम में वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन शाहनवाज, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय कुमार झा सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: क्या उपेंद्र कुशवाहा के हटने से JDU कमजोर हो जाएगी? इस समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बड़ी चेतावनी, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट