पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) फिर से एक बार यात्रा पर निकल रहे हैं. इसका नाम है समाधान यात्रा (Samadhan Yatra). आज नीतीश बेतिया के लिए रवाना होंगे. रात में वाल्मीकि नगर में रुकेंगे. पांच जनवरी को पश्चिम चंपारण से औपचारिक तौर पर यात्रा शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से यात्रा अहम है. यात्रा के दौरान मिशन दिल्ली के लिये जनता का मूड जानेंगे. उनकी यात्रा को लेकर बिहार में सियासत भी गरमाई है.


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश की इस यात्रा पर कहा कि आपने सुशासन को कुशासन में बदल दिया. प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है. हत्या मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं और आप यात्रा के नाम पर जनता से दूर भाग रहे हैं. यह आपकी विदाई यात्रा साबित हो होगी. इसको लेकर जेडीयू ने भी बीजेपी को जवाब दिया है.


बीजेपी निकाले पश्चाताप यात्रा: अभिषेक झा


जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कई यात्राओं पर अब तक निकल चुके हैं. यह उनकी 14वीं यात्रा है जिसका नाम समाधान यात्रा है. जनता से सीधा संवाद करेंगे. जन अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को समझने का मौका मिलेगा. सरकारी योजनाओं में कोई त्रुटियां रहेंगी तो यात्रा के दौरान उसकी जानकारी मिलेगी और उसको ठीक किया जाएगा. विजय सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राजनीतिक द्वेष से ग्रसित हैं. इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी को तो पूरे देश भर में पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि इस पार्टी ने कभी बुनियादी मुद्दों की बात नहीं की है.


बता दें कि यात्रा के दौरान नीतीश कुमार सरकारी कामकाज का जायजा लेंगे. विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. यात्रा के दौरान शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों पर भी जागरूकता अभियान चलाएंगे. इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार की कोई जनसभा और रैली नहीं होगी. समाधान यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा. इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा.


5 जनवरी को पश्चिम चंपारण से चलने वाली नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 6 जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेगी. उसके बाद 7 जनवरी को वैशाली, 8 जनवरी को सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंचेगी.


नीतीश की 2005 से अब तक की यात्रा


2005 में न्याय यात्रा, 2009 जनवरी में विकास यात्रा, जून 2009 में धन्यवाद यात्रा, सितंबर 2009 में प्रवास यात्रा, अप्रैल 2010 में विश्वास यात्रा, 9 नवंबर 2011 में यात्रा, सितंबर 2012 में अधिकार यात्रा, मार्च 2014 में संकल्प यात्रा, नवंबर 2014 में संपर्क यात्रा, नवंबर 2016 में निश्चय यात्रा, दिसंबर 2017 में समीक्षा यात्रा, दिसंबर 2019 में जल-जीवन-हरियाली यात्रा, 2021 में समाज सुधार यात्रा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने लांघी सीमा! कहा- 'नीतीश कुमार जैसा भिखारी नहीं देखा, कटोरा लेकर...'