Samadhan Yatra: नीतीश के काफिले की गाड़ी के आगे आई दिव्यांग महिला, डीएम को CM ने दिया ये आदेश
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी से समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान सीएम रविवार को सीवान के सुपौली पहुंचे. सीवान में एक दिव्यांग महिला समस्या को लेकर सीएम से मिलने पहुंची थी.
सीवान: जिले के सुपौली पंचायत में रविवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. सीएम अपने दल बल के साथ सुपौली पंचायत में कुछ वार्डों का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को भी सुनी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार सोनवर्षा स्थित मदरसा जाने के लिए गांव से बाहर निकले तभी एक दिव्यांग महिला गाड़ी के आगे आ गई. नीतीश कुमार से अपनी समस्या सुनाई. इसके बाद सीएम ने महिला की समस्या सुनकर तुरंत डीएम की ओर रूख किया. डीएम को समाधान को लेकर आदेश दे दिया.
दिव्यांग महिला ने सीएम को सुनाई समस्या
दिव्यांग सरस्वती देवी जिले के पचरुखी थाना के घोरगहिया गांव की रहने वाली है. रविवार को नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत सुपौली पहुंचे. इसके बाद सरस्वती देवी सीएम से मिलने के लिए प्रयास कर रही थी. पुलिस वाले नहीं मिलने दे रहे थे. महिला के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. लेकिन महिला परेशानियों के बाद सीएम नीतीश कुमार से मिल ही ली. महिला का कहना था कि दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाई जाए. पचरुखी थाना और ब्लॉक में किसी काम के लिए जाते हैं तो मेरा काम नहीं किया जाता है सिर्फ दौड़ाया जाता है.
डीएम को सीएम ने दिया आदेश
दिव्यांग महिला की समस्या सुन सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय को समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द कहा. वहीं, स्थानीय लोगो का कहना है कि यह कौन सी समाधान यात्रा है कि किसी भी आम लोगों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. वहीं, इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?