(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samaj Sudhar Abhiyan: आज औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पहले गया में था कार्यक्रम, कोरोना की वजह से बदला स्थान
नीतीश कुमार की आज छठे चरण की यात्रा है. 22 दिसंबर से मोतिहारी से इस अभियान की नीतीश कुमार ने शुरुआत की थी. यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पटनाः ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे. यहां पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम हो रहा है. सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दीप जलाकर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, जनक राम, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, सुनील कुमार, संतोष कुमार सुमन, अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी भी पहुंचे हैं. बता दें कि नीतीश कुमार की आज छठे चरण की यात्रा है. 22 दिसंबर से मोतिहारी से इस अभियान की नीतीश कुमार ने शुरुआत की थी.
पहले गया के गांधी मैदान में होना था कार्यक्रम
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मगध प्रक्षेत्र के साथ शाहाबाद रेंज के सभी आठ जिलों के पुलिस अधिकारी से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरुकता की बात करेंगे. बता दें कि पहले यह कार्यक्रम गया के गांधी मैदान में होना था. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम के कार्यक्रम को लेकर गया में भी तैयारी की जा रही थी लेकिन अचानक कार्यक्रम का स्थान बदलकर औरंगाबाद कर दिया गया. इसके पीछे कोरोना की बढ़ती संख्या वजह मानी जा रही है. क्यों बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक गया से ही कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
बता दें कि जैसे ही पता चला कि गया कि जगह अब औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होने है तो औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचकर तुरंत पुलिस लाइन का निरीक्षण किया था. इसके बाद मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंच चुके हैं.
यहां हो चुकी है नीतीश कुमार की सभा
22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सिवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: औरंगाबाद (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
यहां होनी है नीतीश कुमार की सभा
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
यह भी पढ़ें- Patna Road Accident: पटना में सुबह-सुबह भीषण हादसा, हाईवा ने जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 जख्मी