Samaj Sudhar Abhiyan: समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हिंदी के साथ मैथिली में भी बताए गए शराबबंदी के फायदे
समस्तीपुर के पटेल मैदान में समाज सुधार अभियान का कार्यक्रम हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने ‘समाज सुधार अभियान’ की शुरुआत 22 दिसंबर से मोतिहारी से की थी. आज पांचवा दिन है.
समस्तीपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान के तहत आज समस्तीपुर पहुंच गए हैं. अभियान की यह पांचवीं यात्रा है. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे वे हेलीकॉप्टर से केंद्रीय विद्यालय मैदान पहुंचे. उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार (Vijay Kumar Chaudhary) चौधरी भी हैं. यहां नीतीश कुमार ने पहले फोटो गैलरी का अवलोकन किया उसके बाद जिला प्रशासन व विभिन्न विभाग की ओर से आयोजित झांकियों को देखा. इसके बाद वह दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
वहीं नीतीश कुमार ने दरभंगा प्रमंडल के विभिन्न जिलों में आईं जीविका दीदियों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने ‘समाज सुधार अभियान’ की शुरुआत 22 दिसंबर से मोतिहारी से की थी. इसके बाद वह 24 को गोपालगंज, 27 को सासाराम, 29 को मुजफ्फरपुर और उसके बाद 30 दिसंबर को आज समस्तीपुर के पटेल मैदान पहुंचे हैं. कार्यक्रम को मधुबनी, समस्तीपुर व दरभंगा की जीविका दीदियों रीता देवी, शहनाज खातून, सुमित्रा देवी आदि ने हिंदी व मैथिली भाषा में शराबबंदी से होने वाली फायदों को बताया. साथ ही अपने-अपने घर परिवार की दयनीय हाल से खुशहाली तक की सफर को सुनाया.
यह भी पढ़ें- Omicron Variant: क्या बिहार में दिखने लगा थर्ड वेव? NMCH के डॉक्टर ने बताया कब तक रहेगा ओमिक्रोन का असर
शराबबंदी के फायदे बताए
कार्यक्रम में जीविका दीदियों के बाद डीजीपी एसके सिंघल, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री रामप्रीत पासवान, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री सम्राट चौधरी आदि ने नीतीश कुमार के ‘समाज सुधार अभियान’ के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान सबने लोगों से नशा नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही दलित समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे दारू का सेवन नहीं करें. दारू आप नहीं छोड़ेंगे तो आपको समाज पसंद नहीं करेगा. ताड़ी को दिन में लोग धूप लगाकर पीते हैं जिसमें नशा होता है. पीना है तो नीरा बनाकर पीएं. जीविका दीदियों से आग्रह किया कि समाज के लोग शराब में लिप्त रहते हैं उन्हें अपने प्रयास से जरूर जागरूक करें. अगर नहीं मानते हैं तो उनके घर का घेराव करें.
यह भी पढ़ें- Good News: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलने जा रहा नियुक्ति पत्र, देख लें पूरी जानकारी, शिक्षा विभाग ने की घोषणा